दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट से महेश बाबू तक, स्टार्स ने फैन्स को दी नए साल की शुभकामनाएं, बोलें- आप हमेशा खुश रहें - आलिया भट्ट 2023 शुभकामनाएं

हिंदी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. सितारों का सोशल मीडिया पेज खूबसूरत पोस्ट से भरा पड़ा है.

Happy new year
नया साल 2023

By

Published : Jan 1, 2023, 4:16 PM IST

मुंबई:2022 को विदा कर नए साल 2023 ने नई उम्मीदों और उत्साह के साथ आ चुका है. सब कुछ शानदार हो और इस साल सब की दामन खुशियों से भर जाए...ऐसा विश कर लोग नए साल के पहले दिन को शानदार बनाने में लगे हुए हैं. फिल्म जगत के सितारों ने भी फैंस को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है. इस क्रम में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स ने फैन्स पर प्यार की बरसात की है. अनुपम खेर, आलिया भट्ट से लेकर महेश बाबू ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.

'डार्लिंग्स' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. शेयर्ड तस्वीरों में वह फैमिली और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. कृति सेनन ने फैन्स को विश करते हुए कहा कि 'सभी को नया साल मुबारक हो...2023 सकारात्मकता, खुशी, प्यार, दया, धूप और सपनों से भरा हो जो आपको जीवंत महसूस कराते हैं'.

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने फैन्स को भर भरकर शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा दोस्तों, हैप्पी न्यू ईयर आपके प्यार भरे जवाब के लिए आपको प्यार. इसके साथ ही साउथ के सुपरस्टार्स महेश बाबू के साथ ही रवि तेजा ने भी प्रशंसको को नए साल की शुभकामनाएं दी है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने फैंस को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें:फेवरेट प्लेस पर धमाचौकड़ी तो लजीज खानों से अहा...आलिया-रणबीर समेत इन सेलेब्स ने ऐसे किया 2023 का वेलकम

ABOUT THE AUTHOR

...view details