मुंबई:2022 को विदा कर नए साल 2023 ने नई उम्मीदों और उत्साह के साथ आ चुका है. सब कुछ शानदार हो और इस साल सब की दामन खुशियों से भर जाए...ऐसा विश कर लोग नए साल के पहले दिन को शानदार बनाने में लगे हुए हैं. फिल्म जगत के सितारों ने भी फैंस को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है. इस क्रम में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स ने फैन्स पर प्यार की बरसात की है. अनुपम खेर, आलिया भट्ट से लेकर महेश बाबू ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.
'डार्लिंग्स' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. शेयर्ड तस्वीरों में वह फैमिली और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. कृति सेनन ने फैन्स को विश करते हुए कहा कि 'सभी को नया साल मुबारक हो...2023 सकारात्मकता, खुशी, प्यार, दया, धूप और सपनों से भरा हो जो आपको जीवंत महसूस कराते हैं'.