हैदराबाद :तेलुगु सुपरस्टार राम चरण को किसी भी पहचान की आवश्यकता नहीं है. तेलुगु नायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राम चरण अब पैन इंडिया स्टार से ग्लोबल स्टार तक पहुंच चुके हैं. दुनिया के हर कोने में उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. राम चरण आज ( 27 मार्च 2023 को) अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. RRR के साथ ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब्स, एचसीए और अन्य में उनकी शानदार जीत के बाद यह उनका बेस्ट बर्थडे होगा. RRR एक्टर के बर्थडे पर फिल्मी सितारों ने उन्हें विश किया है.
सामंथा का इंस्टाग्राम स्टोरी शाकुंतलम एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राम चरण की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में सामंथा ने लिखा है, आप असाधारण यात्रा की शुरुआत अभी से कर दिए हैं. हमेशा दयालु, हमेशा सम्मानित. खुद के लिए एक आपका एक क्लास है. जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
रश्मिका का इंस्टाग्राम स्टोरी रकुल प्रीत सिंह का इंस्टाग्राम स्टोरी वहीं, टॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राम चरण की तस्वीर साझा करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा रकुल प्रीत ने अपनी और राम चरण के साथ की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है. रकुल प्रीत ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी, हैप्पी, हैप्पी बर्थडे ग्लोबल स्टार चरण. सभी सक्सेस, हेल्थ, ग्रोथ और मस्ती वाले समय के लिए बहुत-बहुत बधाई.
एक्टर रवीन्द्र ने राम चरण को बर्थडे विश करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे राम चरण गरु. ईश्वर शक्ति.' वहीं RRR टीम ने भी राम चरण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. टीम ने ट्वीट कर लिखा है, 'हमारे राम चरण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें :RC Birthday : मेगास्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- तुम पर गर्व है बेटा