दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Diljit Dosanjh : फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत की परफॉर्मेंस के मुरीद हुए Celebs, करीना से आलिया तक ने ऐसे किया CHILL - दिलजीत दोसांझ

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े, अवनीत कौर और वरुण धवन ने दिलजीत के कोचेला परफॉर्मेंस की तारीफ की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 10:30 AM IST

मुंबई : पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कोचेला इवेंट में अपने दमदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया है. उनके दमदार परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. पंजाबी सिंगर के इस परफॉर्मेंस की तारीफ हर कोई कर रहा है. वहीं, सेलेब्स भी दिलजीत की वाहवाही करते थक नहीं रहे. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, करीना कपूर, सोनम कपूर, वरुण धवन, अवनीत कौर समेत अन्य सेलेब्स ने दिलजीत के परफॉर्मेंस को एपिक और ऐतिहासिक बताया है.

आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम स्टोरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिलजीत के कोचेला परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर की है, जिसे ताली वाली इमोजी के साथ कैप्शन में 'एपिक' लिखा है. वहीं, सावरियां एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी दिलजीत के परफॉर्मेंस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा है, 'काश मैं वहां होती.'

सोनम कपूर का इंस्टाग्राम स्टोरी
पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम स्टोरी

हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी दिलजीत की तारीफ की है. उन्होंने सिंगर का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड कर लिखा है, 'वाइब'. वहीं, कृति सेनन और अर्जुन कपूर ने सिंगर के परफॉरफॉर्मेंस की तारीफ की है.

कृति सनन का इंस्टाग्राम स्टोरी
अर्जुन कपूर

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में बद्री नाथ बसंल की भूमिका निभाने वाले वरुण धवन को भी दिलजीत का परफॉर्मेंस पसंद आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी सिंगर का वीडियो अपलोड किया है और उनके परफॉर्मेंस को ऐतिहासिक बताया है. वहीं, सोशल मीडिया पर अपने हॉट अवतार से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल अवनीत कौर ने भी दिलजीत तस्वीर पोस्ट की है.

वरुण धवन का इंस्टाग्राम स्टोरी
अवनीत कौर का इंस्टाग्राम स्टोरी

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान भी दिलजीत की तारीफ करती नजर आईं. उन्होंने पंजाबी सिंगर का वीडियो अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर लेते लाल दिल वाले इमोजी और स्टार के साथ पोस्ट किया है और लिखा है, 'द ओजी. उफ्फ दिलजीत'. बता दें कि बेबो और दिलजीत फिल्म 'गुड न्यूज' और 'उड़ता पंजाब' में एक साथ नजर आ चुके हैं. वह जल्द ही 'द क्रू' में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस दिया. इस दौरान सिंगर के पंजाबी गानों पर अमेरिकन डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर डिप्लो ने अपने दोस्तों संग जमकर डांस किया.

यह भी पढ़ें :Coachella Music Festival में दिलजीत के पंजाबी गानों पर जमकर थिरके Diplo, सिंगर ने शेयर की वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details