गुजरात : PM Modi Mother Passed Away:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 30 दिसंबर को निधन हो गया. अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. यह दुखभरी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सुबह 6 बजे ट्विटर पर दी थी. इस भावुक मौके पर पूरा देश पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. वहीं, बॉलीवुड स्टार्स भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त कर दुख जता रहे हैं.
कंगना रनौत ने जताया शोक
'क्वीन'फेम एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कंगना ने पीएम मोदी का उनकी मां संग एक खूबसूरत फोटो भी साझा किया. इस पोस्ट को शेयर कर कंगना ने लिखा है, 'ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दें ओम शांति'.
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने लिखा है, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी, आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है, उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशिर्वाद आपके ऊपर है, मेरी मां का भी'.
अक्षय कुमार
पीएम मोदी के मां के निधन पर अक्षय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, 'मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे जी. पीएम मोदी जी... ओम शांति'.