मुंबई:गणपति बप्पा मोरया...जी हां! यही धूम देश भर में मची हुई है. लोग धूमधाम के साथ त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए कमर कस चुके हैं. बप्पा की नई मूर्ति हो या नए कपड़े लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में सेलेब्स भला कैसे पीछे रह सकते हैं?. इसी क्रम में फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, बिग बॉस फेम शिव ठाकरे आदि सेलेब्स त्योहार की तैयारी में जुट गए हैं. शिल्पा शेट्टी, शिव ठाकरे गणपति बप्पा की नई मूर्ति लेकर अपने घर आए हैं. यहां देखिए.
हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाती हैं शिल्पा शेट्टी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल अपने परिवार के साथ 11 दिवसीय इस बड़े त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाती हैं. रविवार शाम को एक्ट्रेस पति राज कुंद्रा के साथ निकलीं और गणपति बप्पा को अपने घर ले आईं. लालबाग से लाई गई मूर्ति का चेहरा शिल्पा ने पैपराजी केसामने खोला और सभी को दिखाया भी. इस दौरान एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड नजर आईं और उन्होंने गणपति बप्पा का जयकारा भी लगाया.