मुंबई:नए साल 2023 को लेकर देश भर में लोगों में उत्साह छाया हुआ है. सभी अपने-अपने अंदाज में इस दिन को खास बनाने में लगे हुए हैं. फिल्म जगत के सितारे भी नए साल का जश्न पूरे जोश के साथ मना रहे हैं. 2023 की सेलिब्रेशन में आलिया-रणबीर फैमिली और दोस्तों के साथ तो कैटरीना कैफ-विक्की कौशल राजस्थान की शाही अंदाज का लुत्फ उठाते नजर आए. यहां देखिए सेलेब्स ने साल के पहले दिन को कैसे खास बनाया.
बता दें कि शादी की अफवाहों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी एक साथ पार्टी करते नजर आए. सिद्धार्थ-कियारा के साथ तस्वीर में मनीष मल्होत्रा, रानी मुखर्जी और करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. उनकी दुबई में पार्टी एन्जॉय करते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम हैंडल शेयर किया है.
आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और बहन के साथ ही अन्य दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर्ड तस्वीरों में उनके साथ पार्टी में डायरेक्टर लव रंजन, आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी नजर आ रही हैं. आलिया ने कैप्शन में लिखा 'हैप्पी न्यू ईयर... मेरे सबसे प्यारे लोगों के साथ.'