दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी समेत इन सेलेब्स ने फैंस को दी गुरुपरब की बधाई, बोले- लख-लख बधाईयां - गुरु नानक साहब जयंती परिणीति चोपड़ा

Celebs Greet Fans On Gurpurab : बॉलीवुड सेलेब्स ने गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं दी है. इस लिस्ट में करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, शहनाज गिल के साथ ही अन्य सेलेब्स का भी नाम शामिल है. देखिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 27, 2023, 8:06 PM IST

मुंबई: सिख धर्म का सबसे लोकप्रिय पर्व गुरु नानक जयंती हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. ऐसे में इस साल सिख धर्म के पहले गुरु नानक साहब की 554वीं जयंती मनाई जा रही है. पवित्र पर्व को आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी धूमधाम के साथ मना रहे हैं और इसी कड़ी में सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. फैंस को करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, यामी गौतम शहनाज गिल के साथ ही अन्य हस्तियों ने भी शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी है.

यामी गौतम का सोशल मीडिया पोस्ट
शहनाज गिल का सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि 'गुरुपुरब' को गुरु नानक के प्रकाश उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. ऐसे में प्रकाश पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुरु नानक जी की एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'सतनाम वाहेगुरु एक ओंकार सतनाम करता पुरख निर्भू निर्विकार अकाल अजुनी साईं भाग गुरू प्रसाद जप आद सच जुगादि सच है भी सच नानक होसी भी सच सतनाम वाहे गुरु'. वरुण धवन ने लिखा 'गुरु नानक देव जी आपको अपने सभी लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित करें, आपको शांति प्रदान करें और आपको खुशियां मिले., गुरुपर्व की शुभकामनाएं.

करीना कपूर का सोशल मीडिया पोस्ट
यामी गौतम का सोशल मीडिया पोस्ट

वहीं, परिणीति चोपड़ा ने गुरुद्वारे में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा हैप्पी गुरुपर्व. सान्या मल्होत्रा ने स्वर्ण मंदिर की एक झलक शेयर की और लिखा हैप्पी गुरुपर्व. शिल्पा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'नानक नाम चढ़दी काला, तेरे भाणे सरबत दा भला, गुरु नानक जयंती की लख-लख वधाईयां सारेयां नू'. इसके साथ ही यामी गौतम और अनन्या पांडे ने लिखा 'हैप्पी गुरु नानक जयंती'. आगे बता दें कि गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गुरुद्वारे जाकर लोग गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं.

वरुण धवन का पोस्ट
शिल्पा शेट्टी का पोस्ट
परिणीति चोपड़ा का पोस्ट
यह भी पढ़ें:गुरु नानक जयंती पर देखिए सेलेब्स की गोल्डन टेंपल में मत्था टेकती तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details