हैदराबाद :इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज 13 मार्च का दिन जश्न का दिन है. इस दिन 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 समारोह में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट ट्रैक नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर देशवासियों की सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर फैंस की बधाईयों का तांता लगा हुआ और यहां हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आरआरआर की पूरी टीम के इस शानदार जीत की बधाई अपने-अपने अंदाज में दे रहे हैं.
कंगना रनौत ने आरआरआर बैनर के ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट करके बधाई दी है...
इसमें प्रियंका चोपड़ा ने आरआरआर की ऑस्कर जीत का वीडियो शेयर कर फिल्म की पूरी टीम के बधाई दी है.
तेलगु फिल्म कलाकार राना दग्गुबाती ने भी देश व दुनिया में नाम कमाने वाली 'आरआरआर' फिल्म की पूरी टीम के लिए इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी है...