दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oscars Awards 2023 : प्रियंका चोपड़ा से कंगना रनौत तक इन सेलेब्स ने दी 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत पर बधाई - प्रियंका चोपड़ा

Naatu Naatu Oscar Winner : सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के हिट ट्रैक नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर इंडियन सिनेमा के लिए इतिहास रच दिया है. इस खुशी में साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड स्टार्स आरआरआर टीम को बधाई दे रहे हैं.

Naatu Naatu Oscar Winner
Etv Bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 11:15 AM IST

हैदराबाद :इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज 13 मार्च का दिन जश्न का दिन है. इस दिन 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 समारोह में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट ट्रैक नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर देशवासियों की सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर फैंस की बधाईयों का तांता लगा हुआ और यहां हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स आरआरआर की पूरी टीम के इस शानदार जीत की बधाई अपने-अपने अंदाज में दे रहे हैं.

कंगना रनौत ने आरआरआर बैनर के ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट करके बधाई दी है...

इसमें प्रियंका चोपड़ा ने आरआरआर की ऑस्कर जीत का वीडियो शेयर कर फिल्म की पूरी टीम के बधाई दी है.

तेलगु फिल्म कलाकार राना दग्गुबाती ने भी देश व दुनिया में नाम कमाने वाली 'आरआरआर' फिल्म की पूरी टीम के लिए इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी है...

दक्षिण भारत के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने बेटे रामचरन और जूनियर एनटीआर अभिनीत इस फिल्म की तस्वीर को शेयर करते हुए पूरी टीम के लोगों को बधाई दी है....

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में प्री-ऑस्कर पार्टी दी थी, जिसमें आरआरआर स्टार्स भी शामिल हुए थे.

देश के लिए आज बड़े गर्व का दिन था. ऑस्कर अवॉर्ड्स के 3 नॉमिनेशन्स में से 2 को सफलता मिली और दो फिल्मों ने देश के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर देश का सीना चौड़ा कर दिया है. इसीलिए राजनीतिक, फिल्म व साहित्य जगत के लोग ऑस्कर जीतने वाली टीम के सभी लोगों को बधाई दे रहे हैं.

इसे भी देखें...PM Modi on Naatu Naatu : भारत की ऑस्कर में जीत से गदगद हुए PM मोदी, 'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट...'की टीम को दी बधाई

Last Updated : Mar 13, 2023, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details