मुंबई : मौसम...मौसम...लवली मौसम...प्यार का मौसम वैलेंटाइन डे का मतलब तो सिर्फ कपल ही अच्छे से बता सकते हैं. इस दिन को कैसे खास और यादगार बनाया जाता है, कपल इसकी तैयारी पहले से ही करके रखते हैं. बॉलीवुड और रोमांस का भी नाता सदियों पुराना है. नौजवानों में प्यार की अलख जगाने में सबसे ज्यादा हाथ बॉलीवुड का ही रहा है. कपल सेलेब्स की लवस्टोरी में अपनी यादें बुनना शुरू कर पार्टनर की तलाश करने लगते हैं और फिर शुरू होती है प्यार की एक नई कहानी. आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. सेलेब्स इसे अपने ही अंदाज में खास बना रहे हैं तो कई सिंगल सेलेब्स भी हैं, जो इस दिन को अपने तरीके से जी रहे हैं. इन तस्वीरों में देखें.
- मिंगल सेलेब्स कपल
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
बॉलीवुड की क्यूट हसीना शिल्पा शेट्टी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पति राज कुंद्रा का संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. शिल्पा ने पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर कर लिखा है मेरा वैलेंटाइन.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस दिन खास बनाने में जुट गये हैं. मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन के नाम एक प्यार भरा वैलेंटाइन डे पोस्ट किया है, जिसमें वह उन्होंने केक के साथ रेड हार्ट इमोजी जोड़ा है.
आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा वैलेंटाइन को अपने अंदाज में खास बना रहे हैं. इस मौके पर अर्पिता ने पति आयुष संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, फीलिंग्स से प्यार की शुरुआत होती है, लेकिन इस बरकरार रखना खुद पर डिपेंड होता है, और मैंने इसे आगे बढ़ाने का सोचा हर दिन, वैलेंटाइन डे आयुष शर्मा'.
ऋचा चड्ढा और अली फजल
4 अक्टूबर 2022 को निकाह कर एक हुए फुकरे स्टार अली फजल और ऋचा चड्ढा शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस शुभ अवसर पर ऋचा ने पति अली की याद में एक फनी वीडियो बनाया है, जिसमें वह 'भला है बुरा है मेरा पति देवता है' गाने पर एक्ट कर रही हैं.
अर्जुन रामपाल- गैब्रिएला डेमेट्रियड्स