Swara Bhaskar : प्रेग्नेंट स्वरा भास्कर को लगा बधाईयों का तांता, सेलेब्स समेत बोले फैंस- बधाई हो - स्वरा भास्कर अपकमिंग मूवीज
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी फैंस के साथ की है. जिस पर फैंस की तरफ से स्वरा के लिये खूब शुभकामनाएं आ रही हैं.
प्रेग्नेंट स्वरा की पोस्ट पर फैंस ने लगाया बधाईयों का तांता
By
Published : Jun 6, 2023, 3:06 PM IST
मुंबई:बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने हसबैंड के साथ एक फोटो पोस्ट कर अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की. जिस पर उनके फैंस ने उन्हें खूब शुभकामनाएं दी हैं. स्वरा ने सामाजिक कार्यकर्ता फहाद अहमद के साथ इसी साल फरवरी में शादी की थी.
स्वरा ने फोटो पोस्ट करते हुये कैप्शन लिखा,'कभी-कभी आपकी सारी प्रार्थनाएं एक साथ कबूल हो जाती हैं. एक नई दुनिया में प्रवेश करते हुये अपने आपको खुशनसीब, ग्रेटफुल और साथ ही एक्साइटेड महसूस कर रही हूं. स्वरा के फोटो पोस्ट करते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को बधाइयों से भर दिया. इसके साथ ही स्वरा के कई दोस्तों ने भी उन्हें बधाई दी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान ने कमेंट किया,' बहुत शुभकामनाएं, ऑल ब्लेसिंग्स एंड लव'. वहीं सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा,'बहुत शुभकामनाएं'. ऑस्कर विनर प्रोड्यूसर गुनीत मुंगा ने बधाई देते हुये लिखा,' सो मच टू सेलिब्रेट, लव लव लव गॉड ब्लेस यू, बहुत शुभकामनाएं'. इसके साथ ही और भी कई सेलिब्रिटीज ने स्वरा भास्कर को उनकी प्रेगनेंसी के लिये बधाई दी है.
स्वरा की पिछली फिल्म 'जहां चार यार' थी जिसे कमल पांडे ने डायरेक्ट किया था. मूवी में स्वरा भास्कर, मैगर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा लीड रोल में थी. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में शीर कोरमा है जिसमें स्वरा के अलावा शबाना आजमी, दिव्या दत्ता और जतिन गुलाटी भी स्क्रीन शेयर करेंगे.