मुंबई : बॉलीवुड की शानदार सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिंगर भाई टोनी कक्कड़ का जन्मदिन खुलकर सेलिब्रेट किया है. टोनी कक्कड़ ने बीती 9 अप्रैल को अपना 39वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर कक्कड़ फैमिली ने जमकर इन्जॉय किया. टोनी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए कक्कड़ फैमिली ने आउट स्टेशन पर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. भाई टोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर नेहा ने टोनी को जन्मदिन की बधाई भी दी है. अब नेहा के फैंस उनकी सेलिब्रेशन की तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं.
नेहा कक्कड़ ने भाई को विश किया बर्थडे
इन तस्वीरों में नेहा के पति और सिंगर रोहनप्रीत भी नजर आ रहे है. वहीं, नेहा के पेरेंट्स और उनकी बड़ी दीदी और सिंगर सोनू कक्कड़ भी भाई का बर्थडे इन्जॉय कर रही हैं. नेहा ने टोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, सेलिब्रेटिंग मेरी जान..टोनी कक्कड़ भाई का बर्थडे, क्या शानदार दिन है, क्या खूबसूरत फैमिली मिली है, जन्मदिन मुबारक, आपने हमेशा हमें गर्व कराया है, आप जीनियस हैं'.