दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Yash Chopra Birth Anniversary: 'एंग्री यंग मैन' अमिताभ से लेकर 'Soft Hearted' शाहरुख को हीरो बनाने वाले फिल्म मेकर - यश चोपड़ा फिल्म्स

Yash Chopra 91st Birth Anniversary: 90 के दशक के रोमांस को पर्दे पर उतारने वाले प्रोड्यूसर-निर्देशक यश चोपड़ा की आज 27 सितंबर को 91st बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर, जिन्होंने हमें खूब एंटरटेन किया और जिन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं...

Yash Chopra
यश चोपड़ा

By ANI

Published : Sep 27, 2023, 2:39 PM IST

मुंबई:आज, 27 सितंबर को फिल्म जगत के दिवंगत महान फिल्म मेकर यश चोपड़ा की 91वीं जयंती है. यश चोपड़ा को सही मायने में 'रोमांस का राजा' कहा जाता है. अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ उन्होंने इंडियन सिनेमा को एक अलग ही दिशा दी है. अपने काफी लंबे फिल्म मेकिंग के करियर में उन्होंने कई फिल्में ऐसी बनाई जिन्हें आज भी देखा और सराहा जाता है. सही मायनों में उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और भी कई एक्टर्स को अपनी फिल्मों के माध्यम से स्टार बनाने में मदद की है.

इनकी कई फिल्में ऐसी भी हैं जो अपने समय से काफी आगे थी. दिवंगत महान फिल्म मेकर यश चोपड़ा की 91वीं जयंती पर आइए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं-

कभी-कभी
कभी-कभी साल 1976 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म प्यार, रिश्तों और मन में चल रहे उछल-पुथल को दर्शती है. यह एक रोमांटिक ड्रामा थी जो कि उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा ने काफी मनमौजी और मजबूत इरादों वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कहानी लिखी थी.

तस्वीर(ANI)

सिलसिला
साल 1981 में रिलीज हुई सिलसिला आज भी यश चोपड़ा के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है, जो कि शादी के बाद बनने वाली अजीब सिचुएशन पर रोशनी डालती है. यह फिल्म उस समय के लिए काफी अलग थी, और साथ ही अपने समय से काफी दूर की सोच रखती थी. समय की कसौटी पर खरी उतरी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा जैसे टैलेंटेड एक्टर्स थे.

तस्वीर(ANI)

चांदनी
1989 में रिलीज हुई चांदनी ने श्रीदेवी के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने चांदनी के बारे में बात करते हुए कहा- मैंने सोच लिया था कि एक ऐसी फिल्म बनाउंगा जो मेरे दिल को छू जाएगी और तब मैंने चांदनी बनाई. यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली और चांदनी में श्रीदेवी के ऑनस्क्रीन करिश्मे ने दर्शकों को पागल कर दिया.

तस्वीर(ANI)

वीर जारा
बेहद रोमांटिक वीर जारा 2004 में रिलीज हुई थी, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने वीर और जारा के रोमांस को नहीं देखा होगा. यह फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक लव स्टोरी नहीं थी बल्कि प्यार, जुदाई और ट्रेजडी की एक म्यूजिकल स्टोरी थी. फिल्म में कोई भारत-पाक आतंकवाद या राजनीति नहीं बल्कि एक गहरी लव स्टोरी दिखाई गई है.

तस्वीर(ANI)

जब तक है जान
2012 में रिलीज हुई फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे यह फिल्म यश चोपड़ा की आखिरी निर्देशित फिल्म थी और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके अलावा यश चोपड़ा ने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर दिल तो पागल है भी बनाई जो कि 1997 में रिलीज हुई थी. अगर आप यश चोपड़ा के फैन हैं तो नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री-सीरीज, द रोमान्टिक्स भी देख सकते हैं, जो उनकी सफलता को सेलिब्रेट करती है.

तस्वीर(ANI)

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details