मुंबई:आज, 27 सितंबर को फिल्म जगत के दिवंगत महान फिल्म मेकर यश चोपड़ा की 91वीं जयंती है. यश चोपड़ा को सही मायने में 'रोमांस का राजा' कहा जाता है. अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ उन्होंने इंडियन सिनेमा को एक अलग ही दिशा दी है. अपने काफी लंबे फिल्म मेकिंग के करियर में उन्होंने कई फिल्में ऐसी बनाई जिन्हें आज भी देखा और सराहा जाता है. सही मायनों में उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और भी कई एक्टर्स को अपनी फिल्मों के माध्यम से स्टार बनाने में मदद की है.
इनकी कई फिल्में ऐसी भी हैं जो अपने समय से काफी आगे थी. दिवंगत महान फिल्म मेकर यश चोपड़ा की 91वीं जयंती पर आइए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं-
कभी-कभी
कभी-कभी साल 1976 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म प्यार, रिश्तों और मन में चल रहे उछल-पुथल को दर्शती है. यह एक रोमांटिक ड्रामा थी जो कि उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा ने काफी मनमौजी और मजबूत इरादों वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म की कहानी लिखी थी.
सिलसिला
साल 1981 में रिलीज हुई सिलसिला आज भी यश चोपड़ा के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है, जो कि शादी के बाद बनने वाली अजीब सिचुएशन पर रोशनी डालती है. यह फिल्म उस समय के लिए काफी अलग थी, और साथ ही अपने समय से काफी दूर की सोच रखती थी. समय की कसौटी पर खरी उतरी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा जैसे टैलेंटेड एक्टर्स थे.