मुंबईः देशभर में लोहड़ी, पोंगल और बिहू और मकर संक्रांति बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी और मकर संक्राति उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता है. वहीं, पोंगल दक्षिण भारत और बिहू पूर्वी भारत में मनाया जाता है. आम आदमी हो या सेलिब्रिटीज सभी त्योहार में मस्ती की धूम भर रहे हैं. त्योहार के अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फैंस को बधाई दी है. सितारों ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जाने माने एक्टर धर्मेंद्र ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई. उनके एक्टर बेटे ने बॉबी देओल ने अपने इंस्टग्राम से लोहड़ी की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र की 3 पीढ़ियां एक साथ दिख रहा है. फोटो में बॉबी देओल के बेटे आर्यमान दोओल और उनके भाई सनी के बेटे करण और राजवीर भी दिख रहे हैं.
वहीं मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दोस्त, परिवार और फैन्स को लोहड़ी, मकर और पोंगल संक्रांति की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा है कि वे लोहड़ी पर -लोहड़ी दा टक्का दे, रब तेनु बच्चा दे...गाती थीं.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विट में बधाई देते हुए लिखा .. मेरे वल्लों त्वानू ते तुवाडे सारे परिवार नू लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां...