दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

72 Hoorain: CBFC ने '72 हुरें' ट्रेलर को प्रमाणपत्र देने से किया इनकार, बोले- फिल्म को लेकर फैलाई जा रहीं झूठी खबरें - 72 हुरें का ट्रेलर

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने गुरुवार को एक फिल्म '72 हुरें' को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि फिल्म '72 हुरें' के ट्रेलर को संस्था द्वारा प्रमाणन देने से इनकार कर दिया गया है.

72 Hoorain
72 हुरें

By

Published : Jun 29, 2023, 8:07 PM IST

मुंबई: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने गुरुवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की '72 हुरें' के ट्रेलर को सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने से इनकार कर दिया है.

फिल्म के ट्रेलर के लिए सेंसर प्रमाणपत्र के कथित इनकार की रिपोर्ट ने सेंसरशिप पर बहस छेड़ दी. हालांकि, सीबीएफसी ने एक बयान में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा, "मीडिया के कुछ वर्गों में भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि "बहत्तर हुरें (72 हुरें)" नामक एक फिल्म और उसके ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणन देने से इनकार कर दिया गया है.'

इसमें कहा गया है, 'रिपोर्टों के विपरीत, सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म 'बहत्तर हुरें (72 हुरें)' को 'ए' प्रमाणन दिया गया था और प्रमाणपत्र 4-10-2019 को जारी किया गया था. अब, उक्त फिल्म का ट्रेलर उचित प्रक्रिया के तहत है, जिसे 19-6-2023 को सीबीएफसी में लागू किया गया था और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 5बी(2) के तहत जारी दिशानिर्देशों के अनुसार जांच की गई थी.'

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, 'आवेदक को सूचना के तहत अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था और उसके प्राप्त होने पर, संशोधनों के अधीन प्रमाणन प्रदान किया गया था. इस प्रकार, जब मामला उचित प्रक्रिया के तहत हो तो किसी भी भ्रामक रिपोर्ट पर विचार या प्रसार नहीं किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details