दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mukesh Chhabra : कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का निधन, दीपिका पादुकोण समेत अस्पताल पहुंचे ये सितारे - मुकेश छाबड़ा की मां

Mukesh Chhabra : बॉलीवुड में तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में कास्टिंग का काम कर चुके कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का निधन हो गया है. कास्टिंग डायरेक्टर की मां के निधन पर सेलेब्स शोक जता रहे हैं.

Mukesh Chhabra
बॉलीवुड

By

Published : Apr 13, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 4:58 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है. मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का 13 अप्रैल को निधन हो गया है. बॉलीवुड के तमात कलाकार मुकेश की मां के निधन पर शोक जता रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन और एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपाशक्ति खुराना मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मुकेश की मां का 14 अप्रैल को ओशिवारा में अंतिम संस्कार होगा.

कास्टिंग डायरेक्टर की मां के निधन पर कई सेलेब्स अस्पताल तो कई उन्हें फोन कर शोक जता रहे हैं. मुकेश अभी अस्पताल में हैं और अस्पताल की सारी फॉर्मेलिटिज पूरी कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शोक जताने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंची हैं.

किन फिल्मों की कास्टिंग?

बता दें, मुकेश छाबरा 300 से ज्यादा फिल्मों में कास्टिंग का काम कर चुके हैं. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत उनके खास दोस्त थे. बता दें, मुकेश ही राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत, मृणाल ठाकुर, प्रतीक गांधी, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख समेत कई छिपे हुए सितारों को फिल्मी दुनिया में लाए हैं. मुकेश ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, दंगल, काय पो चे, छिछोरे, बजरंगी भाईजान, रॉकस्टार, केदारनाथ, राब्ता, बरेली की बर्फी, लाल सिंह चड्ढा, पीके, तीन, हाउसफुल 4, अतरंगी रे, अनेक, तमाशा, लवयात्री, जुड़वां 2, रेस 3, फितूर, शाहिद, मनमर्जियां, बॉम्बे वेलवेट, बदलापुर, चिल्लर पार्टी, शानदार, चेन्नई एक्सप्रेस और सलमान खान की टाइगर जिंदा है समेत कई फिल्मों के लिए कास्टिंग की है.

ये भी पढे़ं : सुशांत को याद कर इमोशनल हुए मुकेश, लिखा-'अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा'

Last Updated : Apr 13, 2023, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details