मुंबई:दुनिया में मां का प्यार सबसे अनमोल होता है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरनी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और वह उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मुकेश छाबड़ा की मां हाल ही में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं. ऐसे में मां की याद में डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. छाबड़ा के पोस्ट शेयर करते ही फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उनकी पोस्ट पर रिएक्ट किया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर कर मुकेश छाबड़ा ने इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा अलविदा मां...हमेशा के लिए हमें छोड़कर जाने से पहले मेरी मां ने मुझसे जो आखिरी शब्द कहे थे, वो थे 'आई लव यू'. मेरे लिए भी शायद यही उनके पहले शब्द थे. आज सुबह मैं उनकी तलाश में उठा और मुझे वास्तविकता का एहसास तक नहीं हुआ. काश आप यहां होती, मैं कामना करता हूं कि आप जहां भी हैं, सबसे अच्छा जीवन जी रही हैं, खुश, सुरक्षित, संतुष्ट हैं और आप वह प्यारी चीजें खा रह हैं, जो आपको बेहद पसंद थे. आप हमेशा मेरे जीवन में मुख्य और एकमात्र महिला रही हैं.