मुंबई:मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता धर्मेंद्र के बंगलों को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चौंकाने वाली सूचना दी कि 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर इलाके में आए हैं, उसके बाद मामला शिवाजी पार्क थाने में दर्ज किया गया.
मुकेश अंबानी-अमिताभ और धर्मेंद्र के घरों में बम विस्फोट की धमकी
बता दें कि 28 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि मुकेश अंबानी, अमिताभ और धर्मेंद्र के घरों में बम विस्फोट होने वाला है. उसके बाद मुंबई पुलिस ने संबंधित जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी थी. खबर थी कि 25 हथियारबंद लोग दादर मुंबई पहुंचे हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि वे आतंकी वारदात करने जा रहे हैं.