मुंबई:हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी में कुछ महिलाएं एक कैफे से उर्फी जावेद को हिरासत में लेती हुई नजर आ रही हैं. जब उर्फी उनसे गिरफ्तारी का कारण पूछती है तो वो लेडी पुलिस कहती हैं, 'इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहनके घुमता है? जिसके बाद पता चलता है कि वह वीडियो फेक है. तब मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद के साथ चार अन्य लोगों के खिलाफ फेक वीडियो बनाने और उसमें पुलिस को बदनाम करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया.
वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये एक फेक वीडियो बनाया गया है. जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने उर्फी और वीडियो में देखे गए अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171, 419, 500 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. ये धाराएं किसी सिटीजन के द्वारा किसी यूनिफॉर्म के गलत इस्तेमाल करने (171), धोखाधड़ी (419), मानहानि (500), के लिए हैं.