दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Carry on Jatta 3: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए 'कैरी ऑन जट्टा 3' की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज - कैरी ऑन जट्टा 3 के डायरेक्टर

फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ शिव सेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष ईशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने जालंधर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Carry on Jatta 3
कैरी ऑन जट्टा 3

By

Published : Jul 2, 2023, 7:59 PM IST

मुंबई:'कैरी ऑन जट्टा 3' के डायरेक्टर और एक्टर्स के खिलाफ जालंधर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. इसे शिव सेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष इशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने दायर की है.

फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए 'कैरी ऑन जट्टा 3' की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शिव सेना हिंद के चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा, 'हमने शिव सेना हिंद की तरफ से शिकायत दर्ज की. फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3', जिसका उद्देश्य हिंदुओं पर है, में एक दृश्य में एक ब्राह्मण को अपमानित किया जाता है जो हवन अनुष्ठान करता हुआ दिखाई देता है.बिन्नू ढिल्लों, गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत घुग्गी ने हवन कुंड पर पानी फेंककर लाखों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. हिंदू धर्म में अगर कोई भी अनुष्ठान करना होता है तो सबसे पहले हवन किया जाता है.'

उन्होंने कहा, 'इसी वजह से आज, हमने उन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और मांग की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उन पर धारा 295 लगाई जाए. और अगर उनके द्वारा पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो इसके लिए धारा 153 लगाई जानी चाहिए.'

समीप कांग की डायरेक्ट की गई फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' फिल्म 29 जून 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा संग गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक, बिन्नू ढिल्लों, नासिर चिन्योति, जसविंदर भल्ला, बी.एन. मुख्य भूमिका में हैं. जबकि शर्मा और करमजीत अनमोल सहायक भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details