मुंबई:'कैरी ऑन जट्टा 3' के डायरेक्टर और एक्टर्स के खिलाफ जालंधर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. इसे शिव सेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष इशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने दायर की है.
फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए 'कैरी ऑन जट्टा 3' की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शिव सेना हिंद के चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा, 'हमने शिव सेना हिंद की तरफ से शिकायत दर्ज की. फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3', जिसका उद्देश्य हिंदुओं पर है, में एक दृश्य में एक ब्राह्मण को अपमानित किया जाता है जो हवन अनुष्ठान करता हुआ दिखाई देता है.बिन्नू ढिल्लों, गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत घुग्गी ने हवन कुंड पर पानी फेंककर लाखों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है. हिंदू धर्म में अगर कोई भी अनुष्ठान करना होता है तो सबसे पहले हवन किया जाता है.'