दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Captain Miller Teaser OUT : धनुष का बर्थडे पर फैंस को धांसू तोहफा, रिलीज किया 'कैप्टन मिलर' का धमाकेदार टीजर - कैप्टन मिलर टीजर

Captain Miller Teaser OUT : साउथ स्टार धनुष ने अपने बर्थडे पर फैंस को खूबसूरत तोहफा दिया है. एक्टर ने अपनी एक्शन फिल्म कैप्टन मिलर का का टीजर रिलीज किया है. यहां देखें.

Captain Miller Teaser OUT
कैप्टन मिलर

By

Published : Jul 28, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:08 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इ़ंडस्ट्री के सुपरस्टार में से एक धनुष आज 28 जुलाई को 40 साल के हो गये हैं. एक्टर धनुष को उनके फैंस और सेलेब्स जन्मदिन की खूब बधाई दे रहे हैं. धनुष की फैन फॉलोइंग बड़ी लंबी है और एक्टर अपने फैंस का पूरा ख्याल रखते हैं. धनुष ने अपने 40वें बर्थडे पर फैंस के लिए एक धांसू तोहफा तैयार किया और फिर अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को पेश किया. जी हां, धनुष ने अपने 40वें जन्मदिन पर अपनी अपमकिंग धांसू फिल्म कैप्टन मिलर से पहला टीजर रिलीज कर दिया है. अब फैंस उनके इस तोहफे को सिर से लगा रहे हैं और टीजर का लुत्फ उठा रहे हैं.

धनुष का फैंस को तोहफा

एक्शन पीरियड फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले डायरेक्टर रॉकी और सानी कायाधाम फिल्म बनाई थी. यह फिल्म 1980 के समय की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है और फुल ऑफ एक्शन फिल्म है. वहीं, 28 जुलाई को धनुष ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को यह तोहफा दिया है. धनुष ने यह तोहफा फैंस को रात 12 बजे अपना बर्थडे शुरू होते ही दिया है. बता दें, बीती 30 जून को धनुष ने कैप्टन मिलर से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा दी थी.

कैप्टन मिलर के बारे में

धनुष, शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सती, जॉन कॉकेन स्टारर फिल्म 1980 के आसपास के समय पर बनी फिल्म है. यह एक एक्शन पीरियड फिल्म है, जिसमें धनुष का एक्शन से लबरेज धांसू रोल देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल ही रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Captain Miller New Poster: धांसू बैकग्राउंड के साथ धनुष-शिव राजकुमार का पोस्टर Out, इस एक्टर के बर्थडे पर रिलीज होगा फिल्म का टीजर

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details