मुंबई :पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फ्रांस के कांस शहर में आयोजित 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी खूबसूरती से करिश्मा कर रही हैं. ऐश्वर्या ने इस बिग इवेंट में तीसरे दिन एंट्री ली है और अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अब कांस से ऐश ने अपनी तस्वीरें खुद शेयर की हैं. ऐश्वर्या ने ग्रीन सीक्वेंस ड्रेस में अपनी दो खूबसूरत तस्वीरों से अपनी इंस्टाग्राम वॉल को सजाया है. एक्ट्रेस यहां ब्यूटी ब्रांड लो रियाल पेरिस की ओर से गई हैं. अब एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस के तारीफ भरे और ट्रोलर्स के ट्रोलिंग वाले कमेंट्स आ रहे हैं.
क्या बोल रहे ट्रोलर्स?
ऐश्वर्या राय की कांस फिल्म फेस्टिवल से आईं इन तस्वीरों पर जैसे ट्रोलर्स का ध्यान गया तो उन्होंने एक्ट्रेस को उनके लुक पर घेरना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तस्वीरें देख लिखा है, यह क्या पहन लिया मैडम'. वहीं, दूसरा ट्रोलर लिखता है, इतनी चिपचिपी सी ड्रेस क्यों पहन ली. वहीं, एक और यूजर लिखता है, पोज तो आप सलमान खान की तरह दे रही हो'. वहीं, कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनके मेकअप को लेकर भी निशाना बनाया है.