दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 में असम का जलवा, देसी कॉस्ट्यूम में इंटरनेशनल मॉडल्स ने रेड कार्पेट पर चल लूटी महफिल - कांस फिल्म फेस्टिवल

कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट के लिए इंटरनेशनल मॉडल इंग्रिडा इल्गिन और मिर्का हॉवर्ड ने असम की हैंडक्राफ्टेड संजुक्ता दत्ता के डिजाइन किए गए आउटफिट को चुना. आइए एक नजर डालते हैं मॉडल्स की तस्वीरों पर...

Ingrida Ilgine and Mirka Howard
इंग्रिडा इल्गिन और मिर्का हॉवर्ड

By

Published : May 31, 2023, 5:08 PM IST

गुवहाटी: कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के 76वें एडिशन हाल ही में खत्म हुआ है. इस फैशन शो में देश-विदेश के जानी-मानी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर वॉक कर महफिल लुट ली. वहीं, शो में लीडिंग इंटरनेशनल मॉडल इंग्रिडा इल्गिन और मिर्का हॉवर्ड ने असम (भारत) की हैंडक्राफ्टेड संजुक्ता दत्ता के डिजाइन किए गए आउटफिट में नजर आईं.

कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए इंग्रिडा इल्गिन ने एक हैंडक्राफ्टेड मलबरी के ग्रीन कलर के गाउन को चुना. इस गाउन में वह पूरी मर्मेड लग रही थी. बता दें कि इंग्रिडा ने इंटरनेशनल मॉडलिंग में 15 साल से अधिक का करियर बनाया है और 'टॉप मॉडल यूनाइटेड किंगडम विनर' और 'मिस फिल्म फेस्टिवल इंटरनेशनल' के खिताब सहित कई अवॉर्ड जीते हैं. न्यूयॉर्क की टॉप मॉडल मिर्का हावर्ड ने संजुक्ता दत्ता की डिजाइन की गई ब्लैक मेखला चादोर में बेहद ही खूबसरत लग रही थी. उन्होंने असम की मेखला चादोर में रेड कार्पेट पर वॉक की. दिलचस्प बात यह है कि यह लगातार तीसरा साल है जब इंग्रिडा ने संजुक्ता के लेबल को चुना है.

संजुक्ता ने इसे सोशल मीडिया पर भी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'असम हथकरघा को वैश्विक पोडियम पर लाने के लिए मेरा छोटा सा प्रयास. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मॉडल इंग्रिडा इल्गिन और मिर्का हावर्ड ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर असमिया पाट गाउन और असमिया पाट मेखला चादोर में वॉक किया.'

संजुक्ता दत्ता के लेबल ने इस साल की शुरुआत में पेरिस फैशन वीक में भी शुरुआत की थी. उन्होंने भारत के ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाने और असमिया हथकरघा की सदियों पुरानी कला को ग्लोबल स्टेज पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan: कान्स में 'टाइटैनिक' फेम एक्टर से मिलीं थी सारा अली खान, जताई थी ये बड़ी इच्छा

ABOUT THE AUTHOR

...view details