गुवहाटी: कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के 76वें एडिशन हाल ही में खत्म हुआ है. इस फैशन शो में देश-विदेश के जानी-मानी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर वॉक कर महफिल लुट ली. वहीं, शो में लीडिंग इंटरनेशनल मॉडल इंग्रिडा इल्गिन और मिर्का हॉवर्ड ने असम (भारत) की हैंडक्राफ्टेड संजुक्ता दत्ता के डिजाइन किए गए आउटफिट में नजर आईं.
कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए इंग्रिडा इल्गिन ने एक हैंडक्राफ्टेड मलबरी के ग्रीन कलर के गाउन को चुना. इस गाउन में वह पूरी मर्मेड लग रही थी. बता दें कि इंग्रिडा ने इंटरनेशनल मॉडलिंग में 15 साल से अधिक का करियर बनाया है और 'टॉप मॉडल यूनाइटेड किंगडम विनर' और 'मिस फिल्म फेस्टिवल इंटरनेशनल' के खिताब सहित कई अवॉर्ड जीते हैं. न्यूयॉर्क की टॉप मॉडल मिर्का हावर्ड ने संजुक्ता दत्ता की डिजाइन की गई ब्लैक मेखला चादोर में बेहद ही खूबसरत लग रही थी. उन्होंने असम की मेखला चादोर में रेड कार्पेट पर वॉक की. दिलचस्प बात यह है कि यह लगातार तीसरा साल है जब इंग्रिडा ने संजुक्ता के लेबल को चुना है.