दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में इंडियन सिनेमा का राज, दीपिका पादुकोण समेत जूरी मेंबर रह चुकी हैं ये 8 हस्तियां - कांस बॉलीवुड एक्ट्रेस

Cannes 2023 : कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल इंडियन सिनेमा की कई सुंदरियां अपनी खूबसूरती का बखान करने पहुंची हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण से पहले कौन-कौन इंडियन इस इवेंट में बतौर जूरी मेंबर जुड़कर देश का नाम रोशन कर चुका है.

Cannes 2023
कांस फिल्म फेस्टिवल

By

Published : May 17, 2023, 4:12 PM IST

हैदराबाद : फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल का मेला लग चुका है. कांस में यह मेला 16 मई से 27 मई तक चलेगा, जहां देश और दुनिया की कई हसीनाएं अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी. इसी के साथ यहां देश-विदेश की कई फिल्मों के प्रीमियर भी होंगे. इस सीजन बॉलीवुड से कई एक्ट्रेस यहां अपना डेब्यू करने पहुंची हैं. इसमें अनुष्का शर्मा, सारा अली खान और सनी लियोनी जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं.

बीते साल कांस फिल्म फेस्टिवल (2022) में भारत को समारोह में 'कंट्री ऑफ ऑनर' पेश होने का सम्मान मिला था और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बतौर जूरी मेंबर इस फेस्टिवल का हिस्सा बनकर देश का नाम रोशन किया था. 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के बीच हम बात करेंगे दीपिका समेत उन इंडियन सेलेब्स की जो उनसे पहले इस फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर जुड़कर देश को सम्मानित महसूस करा चुके हैं.

मृणाल सेन

भारत की ओर से बतौर जूरी मेंबर सेलेब्स में सबसे पहला नाम दिवंगत फिल्म डायरेक्टर-स्क्रीनराइटर मृणाल सेन का आता है. 1982 से बतौर जूरी मेंबर भारत की कांस फिल्म फेस्टिवल में एंट्री हुई थी. इसी साल मृणाल की फिल्म 'खारिज' को जूरी प्राइज से नवाजा गया था. दिग्गज डायरेक्टर की यहां 'एक दिन प्रतिदिन', 'खंडहर' और 'जेनेसिस' का प्रीमियर भी हुआ था.

मृणाल सेन

मीरा नायर

फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर मीरा नायर भारत की ओर से कांस फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनकर जाने वाली दूसरी इंडियन सेलेब हैं. इतना ही नहीं फिल्म 'सलाम बॉम्बे' के लिए उन्हें ऑडियंस प्राइज से भी सम्मानित किया था. यह साल 1990 की बात है, जब वह अपनी फिल्म से कांस फिल्म फेस्टिवल के गोल्डन कैमरा कैटेगरी (बेस्ट फर्स्ट पिक्चर) का हिस्सा रही थीं.

मीरा नायर

अरुंधति रॉय

देश की जानी-मानी लेखिका और बुकर प्राइज विजेता अरुंधति रॉय भी कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर जुड़ी थीं. लेखिका को साल 1997 में उनकी किताब 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' के लिए बुकर प्राइज मिला था. वहीं, साल 2000 में वह कांस गई थीं.

लेखिका अरुंधति रॉय

ऐश्वर्या राय

पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय देश और दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. साल 2002 में ऐश ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था. यहां वह पीले रंग की साड़ी पहन रेड कार्पेट पर प्योर देसी लुक में पहुंची थीं. ऐश यहां बतौर जूरी मेंबर तो जुड़ी थीं, साथ ही शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'देवदास' के लिए उन्हें कई अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. बता दें, ऐश भारतीय सिनेमा की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कांस में दस्तक दी थी.

फिल्म देवदास की टीम

नंदिता दास

ऐश्वर्या राय बच्चन के कांस जाने के तीन साल बाद यानि साल 2005 में फिल्ममेकर और एक्ट्रेस नंदिता दास को कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. नंदिता फिल्म बवंडर (2000), फिराक (2008) और फायर (2016) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. यहां एक्ट्रेस ने सिनेफाउंडेशन में बतौर जूरी मेंबर जगह में बनाई थी.

नंदिता दास

शर्मिला टैगोर

गुजरे जमाने की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा में से एक शर्मिला टैगोर भी कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की मां और बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की सासु मां साल 2009 में कांस गई थीं. बता दें, इससे पहले साल 1960 में आई अभिनेत्री की फिल्म 'देवी' का साल 1962 में प्रीमियर भी हुआ था. 'देवी' को बेहतरीन डायरेक्टर सत्यजीत रे ने बनाया था.

शर्मिला टैगोर

शेखर कपूर

साल 1989 में अनिल कपूर संग सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' बनाने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर साल 2010 में कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर जुड़े थे. बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब के लिए नामित हो चुके डायरेक्टर साल 1998 में आई फिल्म एलिजाबेथ, द फॉर फीदर्स (2002) और एलिजाबेथ-द गोल्डन एज (2007) के लिए भी जाने जाते हैं.

शेखर कपूर

विद्या बालन

66वें कांस फिल्म फेस्टिवल (2013) में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना विद्या बालन कांस में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. विद्या बालन बतौर जूरी मेंबर यहां सम्मानित हुई थीं और यहां एक्ट्रेस ने शानदार परफॉर्मेंस भी दी थी.

विद्या बालन

दीपिका पादुकोण

75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहन देसी लुक में बतौर जूरी मेंबर रेड कार्पेट पर दस्तक दी थी. दीपिका के साथ-साथ बीते साल साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया ने भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया था.

दीपिका पादुकोण

ये भी पढे़ं : Cannes 2023 : जॉनी डेप की फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, हॉलीवुड स्टार की आंखें हुईं नम- VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details