मुंबई:ऐश्वर्या राय बच्चन कांस फिल्म फेस्टिवल में लंबे समय से भारत का लोकप्रिय चेहरा रही हैं. हर साल पूर्व मिस वर्ल्ड ने कांस रेड कार्पेट पर बेजोड़ ग्लैम परोस कर लोगों का ध्यान खींचा है. अपने ग्लैम को बरकरार रखते हुए ऐश्वर्या गुरुवार को कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में ग्लिट्ज और ग्लैम की परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर आईं. कांस 2023 में अपनी पहली रेड कार्पेट उपस्थिति के लिए एक्ट्रेस ने सोफी कॉउचर लेबल के शानदार हुड वाले गाउन को चुना.
पोन्नियिन सेलवन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी पहली उपस्थिति के साथ सोशल मीडिया पर तलहका मचा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने क्लासिक गाउन और साड़ियों को छोड़ सिल्वर हुड के साथ ब्लैक एंड सिल्वर गाउन में दिखीं. सोफी कॉउचर द्वारा डिजाइन की गई इस आउटफिट को एल्युमीनियम पैलेटलेट्स और क्रिस्टल से बनाया गया है. सिर को ढकने के लिए डिजाइनर ने एक शानदार हुड को जोड़ा है. गाउन को एक बड़े ब्लैक बाउ के साथ पूरा किया गया है.