मुंबई: फिल्म एक्ट्रेस और डायरेक्टर मनवा नाइक ने एक कैब ड्राइवर पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने शनिवार रात घर जाने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से रात 8.15 पर कैब बुक की थी. लेकिन उसमें बैठने के बाद मनवा को अहसास हुआ कि कैब ड्राइवर लगातार फोन पर बात कर रहा है. इसलिए उन्होंने ड्राइवर को कहा कि वह बिना फोन पर बात किए गाड़ी चलाए.
एक्ट्रेस ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि वह इस बात के लिए राजी नहीं हुआ उल्टे उनपर भड़क गया. कैब ड्राइवर ने खुद मनवा नाइक को करारा जवाब देना शुरू कर दिया और सिग्नल तोड़ा. सिग्नल तोड़ने पर जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका तो कैब चालक की फोटो पुलिस ने सिग्नल तोड़ने के लिए खींच ली. लेकिन समय पर पहुंचने के लिए मनवा नाइक ने वहां की पुलिस के साथ भी बात की और पुलिस से उसे छोड़ने की अपील की. उन्होंने बताया कि उस समय भी कैब ड्राइवर नाइक पर चिल्लाने लगा. क्या आप पुलिस को पांच सौ रुपये का जुर्माना देंगी?.
एक्ट्रेस मनवा नाइक के साथ कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी
एक्ट्रेस ने बताया कि ड्राइवर ने उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने तक की भी धमकी दी. एक्ट्रेस ने जब कैब किसी पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा तो ड्राइवर ने अंधेरे इलाके में कैब खड़ी कर दी. इसके बाद ड्राइवर तेज स्पीड में कैब को लेकर चला गया. इसी दौरान ड्राइवर ने कैब की रफ्तार और ज्यादा बढ़ा दी. एक्ट्रेस के कहने पर भी ड्राइवर ने कैब नहीं रोकी. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि यह सब देखकर मनवा नाइक ने कैब कंपनी के सेफ्टी नंबर पर भी कॉल की. लेकिन वहां से भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
एक्ट्रेस मनवा नाइक के साथ कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी
बता दें कि एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) विश्वास नांगरे पाटिल ने रिप्लाई दिया है. उन्होंने कैब ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने लिखा, 'शहर की पुलिस ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और अपराधी के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है.
यह भी पढ़ें- मलाला के समर्थन में प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेडियन हसन मिन्हाज को 'क्षुद्र' कहा, पढ़ें क्यों