दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra : ससुराल दिल्ली में दिल छोड़ मायके चलीं परिणीति चोपड़ा, फोटो शेयर कर बोलीं- Bye Bye Delhi - परिणीति चोपड़ा दिल्ली

Parineeti Chopra : आप नेता राघव चड्ढा से सगाई कर परिणीति चोपड़ा वापस अपने घर मुंबई लौट चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट से एक तस्वीर शेयर की है.

Parineeti Chopra
आप नेता राघव चड्ढा

By

Published : May 16, 2023, 4:32 PM IST

Updated : May 16, 2023, 5:04 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी सगाई के लिए मुंबई से देश की राजधानी दिल्ली आई थीं. यहां उन्होंने दिल्ली में रहने वाले स्थित आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से हाल ही में सगाई की थी. अब परिणीति चोपड़ा अपनी ससुराल दिल्ली से मायके मुंबई लौट रही हैं. परिणीति ने एक तस्वीर शेयर कर दिल्ली वालों को बाय-बाय कहा है. साथ ही कहा है कि वह अपना दिल यहां छोड़कर जा रही हैं. परिणीति ने जो तस्वीर शेयर की है वह एयरपोर्ट की है. अब फैंस को इंतजार है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अपनी शादी की डेट का कब खुलासा करेंगी.

परिणीति चोपड़ा का पोस्ट

परिणीति चोपड़ा ने एयरपोर्ट से तस्वीर शेयर कर लिखा है, बाय-बाय दिल्ली, मैंने अपना दिल यहां छोड़ दिया है'. बता दें, 13 मई को परिणीति चोपड़ा और परिणीति ने दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में सगाई रचाई थी.

राघव-परिणीति की सगाई में बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दस्तक दी थी. मिका ने सगाई में अपनी अपने गानों से मजा बांध दिया था और अमेरिका से प्रियंका चोपड़ा अपनी छोटी बहन की शादी में आई थीं.

अब राघव और परिणीति की शादी का इंतजार है, जिसे होने में अभी थोड़ा और टाइम लगेगा. वहीं, शादी के बाद परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड में एक्टिव रहना लगभग बंद ही जाएगा. क्योंकि परिणीति एक राजनेता की पत्नी बनने जा रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को कई बातें सोचकर चलनी पड़ेंगी.

क्योंकि एक तरफ राघव शादी के बाद देश की राजनीति में सक्रिय रहेंगे और वहीं परिणीति का फिल्मों में दिखना लोगों को कुछ रास नहीं आएगा. ऐसे में हो सकता है कि परिणीति होने वाले पति राघव संग दिल्ली में ही रहें.

ये भी पढे़ं : Chopras vs Chadhas : 'तू कब शादी करेगी' सुन-सुनकर थक गई थीं परिणीति, देखें 'चोपड़ा बनाम चड्ढा' का मजेदार वीडियो

Last Updated : May 16, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details