हैदराबाद : मोदी 2.0 सरकार ने अपना दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट 2023.-24 संसद में पेश कर दिया है. बजट 2023 कुछ खास तो नहीं रहा लेकिन मिडिल क्लास की जरूर बल्ले-बल्ले हो गई, लेकिन लोगों का एक दुख अभी भी खत्म होने की बजाय बढ़ गया है. वो ये है सरकार ने सिगरेट के दाम बढ़ाने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. अब आयकर में छूट पर मिडिल क्लास और सिगरेट पर एक से एक बॉलीवुड मीम्स इधर से उधर वायरल हो रहे हैं.
Budget 2023 : सिगरेट महंगी होने पर जबरदस्त मीम्स वायरल, मिडिल क्लास लोगों का उड़ रहा ऐसा मजाक - बजट 2023
Budget 2023 : संसद में 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. बजट पर अब सोशल मीडिया ऐसे-ऐसे मीम्स वारयल हो रहे हैं...कसम से एक भी मीम्स देख लिया..तो हंस-हंसकर पेट पकड़ लेंगे.
बजट 2023
एक यूजर ने सलमान खान के डांस की तस्वीर को शेयर किया है, जिसपर लिखा है, 'ऐसा पहली बार हुआ है 8-9 सालों में'. वहीं, एक अन्य यूजर ने मिडिल क्लास का जिक्र करते हुए 3 Idiots का एक मीम शेयर किया, जिसपर लिखा है- 'नीचे से चेक कर... नीचे से'
Last Updated : Feb 2, 2023, 9:06 AM IST