हैदराबाद : इंडियन सिनेमा में बीती 28 जुलाई को बॉलीवुड से स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और साउथ सिनेमा से साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और साई धर्म तेज स्टारर फिल्म 'ब्रो' रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई की है. लेकिन ओपनिंग डे पर साउथ फिल्म 'ब्रो-द अवतार' बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ी है. साउथ फिल्म 'ब्रो' ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से ओपनिंग डे पर तीन गुना कमाई की है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ओपनिंग डे कलेक्शन
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से उम्मीद की जा रही थी कि वह ओपनिंग डे पर 14 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी, लेकिन रणवीर-आलिया की जोड़ी की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर महज 11.20 करोड़ रुपये ही कमा सकी.