दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ओह नो! ब्रिटनी स्पीयर्स ने दी हर्टब्रेकिंग न्यूज, नोट में लिखा- बहुत ही दुख... - हॉलीवुड ताजा खबर

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से हर्टब्रेकिंग न्यूज दी है. उन्होंने (Britney Spears miscarriage) इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए बताया कि उनका होने वाला बच्चा अब नहीं रहा. उनका मिसकैरेज हो गया है. ब्रिटनी अप्रैल में बच्चे को जन्म देने वाली थीं.

etv bharat
पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स

By

Published : May 15, 2022, 1:27 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears miscarriage) का मिसकैरेज हो गया है. शनिवार को 40 वर्षीय अमेरिकी सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर हर्टब्रेकिंग न्यूज दी. पॉप स्टार 'सैम एंड ब्रिटनी' द्वारा लिखित एक नोट में मिसकैज को लेकर इमोशनल नोट्स लिखा है. ब्रिटनी ने बीते महीने ऐलान किया था कि वह और असगरी पेरेंट्स बनने वाले हैं. वहीं, अब मिसकैरेज की घटना के बाद ब्रिटनी ने दुखी मन से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखा.

इंस्टाग्राम पर शेयर 'सैम एंड ब्रिटनी' द्वारा लिखित एक नोट में लिखा है कि ‘बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने अपना प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ही बच्चे को खो दिया है. यह पल किसी भी पेरेंट्स के लिए दिल दहला देने वाली बात है. शायद जब तक हम साथ न आ जाते, तब तक हमें इस गुड न्यूज को दुनिया के सामने बताने के लिए और इंतजार करना चाहिए था. हालांकि इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए हम बहुत एक्साइटेड थे. एक दूसरे के लिए हमारा प्यार ही हमारी ताकत है. दोनों ने आगे लिखा, “हम अपने खूबसूरत परिवार को बढ़ाने की कोशिशें जारी रखेंगे.”


READ |Britney Spears signs massive deal for tell-all memoir

ब्रिटनी ने शुरुआत में 11 अप्रैल को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के दो बेटे हैं, 16 वर्षीय सीन और 15 वर्षीय जेडन, जो सिंगर के पूर्व पति केविन फेडरलाइन के साथ शेयर करती हैं.

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details