लॉस एंजिलिस: पॉप आइकॉन ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने नवीनतम पोस्ट को लेकर अपने प्रशंसकों की बढ़ती चिंता के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार 41 वर्षीय 'टॉक्सिक' गायिका स्पीयर्स, जस्टिन टिम्बरलेक के साथ अपने अतीत के संबंधों को याद कर रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले एक भावुक पोस्ट शेयर की थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नाम रिवर रेड रख लिया जिसके बाद प्रशंसकों ने ट्विटर पर अपनी चिंता साझा की. मिरर डॉट को डॉट यूके के अनुसार, अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले, ब्रिटनी ने बुधवार (पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम) को एक पोस्ट साझा किया. गायिका ने लिखा, "तर्कसंगत लोग .. मेरे पास भी एक था और यह अब गायब हो गया...मैं आराम से बैठ सकती हूं और सबसे ज्यादा पसंद कर सकती हूं और इंस्टाग्राम पर किसी को भी सोचने के लिए कुछ भी नहीं दे सकती.