दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Brahmastra Deva Deva Song Out: आग से खेलता दिखा 'ब्रम्हास्त्र' का शिवा - ब्रह्मास्त्र गाना देवा देवा

रणबीर- आलिया की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के केसरिया गाने के बाद देवा देवा सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे शिव (रणबीर कपूर) अपनी क्षमता से बाहर की आग को कंट्रोल करने के लिए अंदर की आग को महसूस करता है. देवा देवा को अरिजीत सिंह ने गाया है. जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने गाना लिखा है.

etv bharat
Brahmastra Deva Deva Song

By

Published : Aug 8, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 4:00 PM IST

मुंबई:रोमांटिक गीत 'केसरिया' के बाद फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे सॉन्ग देवा देवा को रिलीज कर दिया है. लेटेस्ट सॉन्ग में दमदार एनर्जी से भरपूर है. ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन के देवा देवा गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत लिखे हैं. गाने का मुख्य आकर्षण यह है कि रणबीर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आग की शक्ति का पता लगा रहे हैं. इस दौरान शिवा में भरपूर एनर्जी मजर दिखाई दे रही है.

बता दें कि देवा देवा गाने में यह दिखाया गया है कि कैसे रणबीर कपूर शिव अपनी क्षमता को समझकर बाहर की आग को कंट्रोल करने के लिए पहले अंदर की आग को महसूस करते हैं. गाने का मुख्य आकर्षण यह है कि रणबीर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आग की शक्ति का पता लगा रहे हैं. जून में, अयान ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, जिसे दर्शकों ने सराहा है. फिल्म ब्रह्मास्त्र की घोषणा के दिन से ही चर्चा में है.

आगे बता दें कि ब्रम्हास्त्र पौराणिक-फंतासी फिल्म है, जिसके सेट पर आलिया भट्ट और रणबीर को प्यार हो गया. दोनों ने साल की शुरुआत में 14 अप्रैल को शादी कर ली. रणबीर, आलिया और अयान इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और साउथ एक्टर नागार्जुन भी मुख्य रोल में हैं.



यह भी पढ़ें- जब फैंस से असहज हुए शाहरुख, देखिए डैड के लिए कैसे सामने आए आर्यन

Last Updated : Aug 8, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details