मुंबई:रोमांटिक गीत 'केसरिया' के बाद फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे सॉन्ग देवा देवा को रिलीज कर दिया है. लेटेस्ट सॉन्ग में दमदार एनर्जी से भरपूर है. ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन के देवा देवा गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत लिखे हैं. गाने का मुख्य आकर्षण यह है कि रणबीर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आग की शक्ति का पता लगा रहे हैं. इस दौरान शिवा में भरपूर एनर्जी मजर दिखाई दे रही है.
बता दें कि देवा देवा गाने में यह दिखाया गया है कि कैसे रणबीर कपूर शिव अपनी क्षमता को समझकर बाहर की आग को कंट्रोल करने के लिए पहले अंदर की आग को महसूस करते हैं. गाने का मुख्य आकर्षण यह है कि रणबीर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आग की शक्ति का पता लगा रहे हैं. जून में, अयान ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, जिसे दर्शकों ने सराहा है. फिल्म ब्रह्मास्त्र की घोषणा के दिन से ही चर्चा में है.