दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जानिए कौन सी फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 100 करोड़, 'ब्रह्मास्त्र' भी क्लब में हुयी शामिल - कौन सी फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 100 करोड़

क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म कौन सी है और शोले को पछाड़ पूरी दुनिया से पैसे बटोरे थे. इसके बाद तो कई फिल्मों ने यह कारनामा कर दिखाया था. अब तो 300 करोड़ व 500 करोड़ के साथ साथ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल फिल्मों की चर्चा हो रही है.

Brahmastra Box Office Collection
'ब्रह्मास्त्र' भी क्लब में हुयी शामिल

By

Published : Sep 12, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली :जब किसी बड़े स्टार की कोई बड़ी फिल्म आती है तो उसकी कमाई की चर्चा जोरशोर से होती है. इतना ही नहीं अब तो एक दो दिनों में 100 करोड़ कमा लेने का दावा (Brahmastra Box Office Collection) किया जाता है. अब तो बायकॉट करके फिल्मों को हिट व फ्लॉप कराने का फैशन सा चल पड़ा है. बायकॉट होते ही फिल्में चर्चा में आ जाती हैं. तमाम तरह से लोग फिल्म के बारे में टीका टिप्पणी करने लगते हैं, जिससे फिल्म कई दिनों तक किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती है. कुछ ऐसा ही आजकल 'ब्रह्मास्त्र' के साथ हो रहा है.

रणबीर कपूर की पिछली फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि आलिया भट्ट उनके लिए लकी साबित होंगी. जानकारों के हिसाब से फिल्म ने पहले दिन ही दुनियाभर में 37 करोड़ की कमाई की थी तो दूसरे दिन तो यह आंकड़ा 42 करोड़ पहुंच गया. साथ ही ब्रह्मास्त्र का सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट भी चलता रहा. बावजूद फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन से निर्माता निर्देशक व कलाकार खुश नजर आ रहे हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 - शिवा' को भले ही मिली-जुली समीक्षा मिली हो, लेकिन इसकी कमाई अच्छी हो रही है. 'बॉलीवुड हंगामा' के मुताबिक, ट्रेड मीडिया द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़ों के अनुसार, अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में 125 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन 37 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 42 करोड़ रुपये और रविवार को 46 करोड़ रुपये कमाकर यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गयी है.

'ब्रह्मास्त्र' भी क्लब में हुयी शामिल

सभी ट्रेड मीडिया वेबसाइटों पर इसी तरह के आंकड़े दिए गए हैं, जिन्होंने ये भी कहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' के साथ, रणबीर कपूर ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 'संजू' को पीछे छोड़ते हुए अपना नंबर 1 ओपनिंग वीकेंड दिया है. फिल्म का वैश्विक बॉक्स-ऑफिस संग्रह समान रूप से प्रभावशाली रहा है.

'पिंकविला' की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पहले दो दिनों में, फिल्म ने मौजूदा विनिमय दर पर 6.315 मिलियन डॉलर या 49 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें यूएस/कनाडा का बाजार 3.55 मिलियन डॉलर और उसके बाद मध्य पूर्व में 1.125 मिलियन डॉलर था. अगर ग्लोबल कलेक्शन (Brahmastra Worldwide Collection) (हालांकि यह दो दिनों का है) को घरेलू आंकड़े में जोड़ दिया जाए, तो फिल्म की कुल कमाई करीब 175 करोड़ रुपये हो जाती है.

इसलिए यह 2022 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में 'द कश्मीर फाइल्स' (337.2 करोड़ रुपये) और 'भूल भुलैया 2' (262.5 करोड़ रुपये) के बाद नंबर 3 पर है. 'ब्रह्मास्त्र' के लिए अच्छी खबर यह है कि 30 सितंबर को ऋतिक रोशन, सैफ अली खान अभिनीत 'विक्रम वेधा' तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने की उम्मीद नहीं है. देखना होगा कि सोमवार को फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है. 'बॉलीवुड हंगामा' के अनुसार, 125 करोड़ रुपये में से, 'ब्रह्मास्त्र' ने दक्षिण भारतीय डब संस्करण से लगभग 16 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं।

पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म डिस्को डांसर

यह है पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म (First 100 Crore Box Office Collection Film)
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि सलमान खान की 'हम आपके हैं कौन' ने सबसे पहले 100 करोड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल किया था, लेकिन इस जानकारी में एक ट्विस्ट भी है. दरअसल 80 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का कलेक्शन करके खूब सूर्खियां बटोरी थीं. कहा जाता है कि 'डिस्को डांसर' ने पूरी दुनिया को बॉलीवुड फिल्में देखने पर मजबूर कर दिया था. इसी सुपरहिट फिल्म के जरिए मिथुन चक्रवर्ती 'बॉलीवुड का दादा' बनकर उभरे थे.

विकीपिडिया के आंकड़ों के अनुसार 'डिस्को डांसर' ने (Disco Dancer Collection) वर्ल्ड वाइड 100.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सोवियत संघ के अलावा 'डिस्को डांसर' ने मध्य एशिया, पूर्वी और पश्चिमी अफ्रीका, टर्की और चाइना जैसे कई देशों में खूब धूम मचायी थी. इस तरह 'डिस्को डांसर' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर भारतीय फिल्मों में नया मुकाम हासिल किया था. इसने 'शोले' को पछाड़ दिया था. साल 1994 तक 'डिस्को डांसर' के पास ही ये रिकॉर्ड था कि ये इकलौती फिल्म है जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया, मगर 1994 में सलमान-माधुरी की 'हम आपके हैं कौन' ने 135 करोड़ के कलेक्शन के साथ नया रिकॉर्ड बना लिया था.

इसे भी देखें :कंगना रनौत ने 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को बताया झूठा, बोलीं- मुझे भी सीखना है करण जौहर का ये कैलकुलेशन

बाहुबली का अपना अलग है रिकॉर्ड (Bahubali 100 Crore Box Office Collection Records)
एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली देश की सबसे कम समय में 100 करोड़ कमाने का रिकॉर्ड बनाया. फिल्म ने कुल दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कमल की 'विक्रम' ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. फिल्म के सैटेलाइट और OTT राइट्स को कई भाषाओं में बेचकर मेकर्स ने 200 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए थे.

1000 करोड़ के क्लब में शामिल (1000 Crore Box Office Collection)
भले ही कुछ कलाकार 100 करोड़ को ही सफल फिल्म बता दे रहे हों, लेकिन हमारे यहां 4 फिल्मों ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल होने का गौरव हासिल किया है. 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्मों में आमिर खान की फिल्म 'दंगल', एस.एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्में 'बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन' और 'आरआरआर' (RRR) ने यह कीर्तिमान स्थापित किया था. इसके बाद कन्नड़ फिल्म 'KGF-2' ने इस क्लब में शामिल होने में कामयाबी हासिल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details