हैदराबाद :बीते दो साल से बॉलीवुड पर भारी ग्रहण पड़ा हुआ है. आए दिन कभी फिल्मी सेलेब्स तो कभी उनकी फिल्मों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आंदोलन देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर एक्टर का विरोध हो रहा है. यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' के विरोध में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हल्ला बोल दिया है. 'डार्लिंग्स' कल (5 अगस्त) को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस बाबत सोशल मीडिया पर #BoycottAliaBhatt ट्रेंड हो रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का प्लॉट आदमी पर हो रहा अत्याचार है. दरअसल, फिल्म में बदरुनिसा शेख (आलिया भट्ट) के पति हमजा शेख (विजय वर्मा) बीवी को छोड़कर चले जाते हैं, हालांकि वह अपनी पत्नी से बेहद मोहब्बत करते हैं. इसके बाद बदरुनिसा शेख के किरदार में आलिया पति हमजा शेख की पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराती है. पुलिस से पहले हमजा खुद बदरुनिमा के हाथ लग जाते हैं और वह उन्हें घर में कैद कर असली मजा चखाती हैं.