दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ट्विटर पर ट्रेंड #boycottaliabhatt : आमिर खान के बाद आलिया भट्ट पर क्यों भड़के लोग, जानें - बायकॉट आलिया भट्ट

आलिया भट्ट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. जानें आमिर खान और अक्षय कुमार के बाद अब क्यों फंसी आलिया भट्ट.

Etv Bharat#boycottaliabhatt :
Etv Bharat#boycottaliabhatt :

By

Published : Aug 4, 2022, 4:48 PM IST

हैदराबाद :बीते दो साल से बॉलीवुड पर भारी ग्रहण पड़ा हुआ है. आए दिन कभी फिल्मी सेलेब्स तो कभी उनकी फिल्मों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आंदोलन देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर एक्टर का विरोध हो रहा है. यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' के विरोध में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हल्ला बोल दिया है. 'डार्लिंग्स' कल (5 अगस्त) को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस बाबत सोशल मीडिया पर #BoycottAliaBhatt ट्रेंड हो रहा है.

क्या है फिल्म की कहानी

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म का प्लॉट आदमी पर हो रहा अत्याचार है. दरअसल, फिल्म में बदरुनिसा शेख (आलिया भट्ट) के पति हमजा शेख (विजय वर्मा) बीवी को छोड़कर चले जाते हैं, हालांकि वह अपनी पत्नी से बेहद मोहब्बत करते हैं. इसके बाद बदरुनिसा शेख के किरदार में आलिया पति हमजा शेख की पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराती है. पुलिस से पहले हमजा खुद बदरुनिमा के हाथ लग जाते हैं और वह उन्हें घर में कैद कर असली मजा चखाती हैं.

क्यो हो रहा है विरोध

सोशल मीडिया पर आलिया और उनकी फिल्म के विरोध का असल कारण है मर्द जात पर अत्याचार और इसके साथ ही हो रहा अत्याचार और कॉमेडी ड्रामा. लोगों का कहना है कि आरोपी तो आरोपी है और उसका कोई जेंडर नहीं होता. महिला पर होने वाली घरेलू हिंसा से हाहाकार मच जाता है.

'डार्लिंग्स' के बारे में जानें

आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म डार्लिंग्स को सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है. फिल्म के गानों के गीत गुलजार ने तो उन्हें विशाल भारद्वाज ने संगीत दिया है. फिल्म की कहानी परवेज शेख और डायरेक्टर जसमीत ने लिखी है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details