मुंबई: अक्टूबर का महीना सिनेमा लवर्स के लिए काफी सारी फिल्में लेकर आ रहा है. महीने के पहले ही सप्ताह में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और राजवीर देओल की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं, पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे-3 28 सितंबर को रिलीज हुई, जो इन तीनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
मिशन रानीगंज
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. यह फिल्म 1989 में संकट के समय जसवन्त सिंह गिल की बहादुरी पर आधारित है. अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में नाकामयाब रही हैं. चौथे दिन, 9 अक्टूबर को 'मिशन रानीगंज' ने भारत में लगभग 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. चार दिनों की कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13.85 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, 'मिशन रानीगंज' को सोमवार, 9 अक्टूबर को हिंदी में कुल मिलाकर 9.23 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली.
बॉक्स ऑफिस पर 'थैंक यू फॉर कमिंग' की कमाई
6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'थैंक यू फॉर कमिंग' अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के साथ क्लैश हुई थी. फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1.06 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही, लेकिन वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रोथ धीमी रही. चौथे दिन, 9 अक्टूबर को 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने भारत में लगभग 35 लाख रुपये ही कमा पाई. इन दिनों की कमाई के बाद, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 4.77 करोड़ रुपये हो गया है.