दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर पास हुई विक्रांत मैसी की 12th Fail, जानें 8वें दिन कितना किया कलेक्शन - 12वीं फेल टोटल कलेक्शन डे 8

12th Fail Box Office Collection Day 8: 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर 12th Fail बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है...

Fail Box Office Collection Day 8
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 12Th Fail 12th

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 10:43 AM IST

मुंबई: विधु विनोद चोपड़ा की हालिया रिलीज फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. विक्रांत मैसी स्टारर 12th Fail कंगना रनौत की तेजस के साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन तेजस का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला और कंगना की फिल्म अब फ्लॉप होने की कगार पर है. वहीं छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद 12वीं फेल ने अच्छी खासी कमाई कर ली है.

फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन
12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के सात दिनों के अंदर 13.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अपने 8वें दिन 1.04 करोड़ रुपये कमा सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.59 करोड़ हो जाएगा. विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी.

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं पास एक रीयल इंसिडेंट पर बेस्ड है. दरअसल यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार के रीयल लाइफ स्ट्रगल को दिखाती है. फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों से काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. यही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं, और फिल्म के कंटेट की जमकर सराहना कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर संजय दत्त, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और विद्या बालन ने फिल्म की तारीफ की है.

विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है. उनके अलावा इस फिल्म में हरिश खन्ना, प्रियांशु चैटर्जी, संजय बिश्नौई, सुकुमार टुडू जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह फिल्म अनुराग पाठक की लिखी नॉवेल पर बेस्ड है. और इसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार व आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details