बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 : 'गुंटूर कारम' से 'कैप्टन मिलर' तक इन 6 फिल्मों ने चौथे दिन की कितनी कमाई, यहां जानें - मिशन चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Box Office Collection Day 4 : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम से धनुष की कैप्टन मिलर तक 12 जनवरी को एक साथ रिलीज हुईं इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन की कितनी कमाई यहां जानें.
हैदराबाद : साउथ सिनेमा से बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर एक नहीं बल्कि 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. इसमें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस, तेजा सज्जा की हनुमान, अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 और शिवाकार्तिकेयन की अयलान रिलीज हुई. इन सभी फिल्मों में गुंटूर कारम और कैप्टन मिलर का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है.
गुंटूर कारम कलेक्शन डे 4
महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर फिल्म गुंटूर कारम ने ओपनिंग डे पर 94 करोड़ का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. फिल्म ने 3 दिनों में 164 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 14.50 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है.
कैप्टन मिलर
साउथ सुपरस्टार और राउडी बेबी धनुष स्टारर एक्शन फिल्म कैप्टन मिलर ने पहले ही दिन 8.65 करोड़ रुपये बटोरे थे. फिल्म का चार दिन का डोमेस्टिक कलेक्शन 30.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. चौथे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई और 6.50 करोड़ का इंडिया में नेट कलेक्शन किया.
हनुमान
राम मंदिर की प्राण पतिष्ठा से पहले साउथ सिनेमा से तेजा सज्जा की हनुमान रिलीज हुई है, जो डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं, महेश बाबू की गुंटूर कारम के आगे डटकर खड़ी हनुमान ने चौथे दिन 14.50 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 55.15 करोड़ हो गया है.
मेरी क्रिसमस
तमिल डायरेक्टर श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म मेरी क्रिसमस हिंदी और तमिल दोनों भाषा में रिलीज हुई है. 2 करोड़ से ओपनिंग करने वाली कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ने चार दिनों में भारत में महज 11 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का कुल कलेक्शन 11.38 करोड़ रुपये हो गया है.
मिशन चैप्टर 1
कॉलीवुड से रिलीज हुई अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 ने 6.10 करोड़ से खाता खोला था. वहीं, मिशन चैप्टर ने दूसरे दिन 4.20 करोड़, तीसरे दिन 3.10 करोड़ और चौथे दिन 2.10 करोड़ (अनुमानित) की कमाई की है. मिशन चैप्टर 1 का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.50 करोड़ का हो गया है. फिल्म महज 25 करोड़ के बजट में बनी है.
अयलान
सैकनिल्क के अनुसार, शिवाकार्तिकेयन की अयलान ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 3.2 करोड़, दूसरे दिन 4.35 करोड़, तीसरे दिन 5.15 करोड़ और चौथे दिन 6.75 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म भारत में कुल कलेक्शन 19.45 करोड़ किया है.