हैदराबाद : साल 2024 की सिनेमा के लिहाज से धमाकेदार शुरुआत हुई है. आज 12 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ मौके को ध्यान में रखते हुए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुंटूर कारम (तेलुगू), कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस (हिंदी), साउथ सुपरस्टार धनुष की एक्शन फिल्म कैप्टन मिलर (तमिल), तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म हनु मान (तेलुगू), अरुण विजय की मिशन चैप्टर 1 (तमिल) और शिवाकार्तिकेयन की अयलान (तमिल) रिलीज हुई हैं.
आज 12 जनवरी को कॉलीवुड (तमिल) से ही तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें सबसे बड़ी फिल्म है धनुष स्टारर कैप्टन मिलर. आइए जानते हैं कि आज रिलीज हुईं इन सभी फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन कितना हो सकता है.
आज रिलीज हुईं तेलुगू फिल्में
गुंटूर कारम
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म गुंटूर कारम ने गुरुवार (11 जनवरी) सुबह तक 35 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग में कमा लिए थे. वहीं, पूरे भारत में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 18.5 करोड़ का बिजनेस किया. हैदराबाद में 10 करोड़ ग्रॉस, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 14.5 करोड़, कर्नाटक में 2 करोड़, जिसमें अकेले बेंगलूरू में 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और इंडिया में 50 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है.
हनु- मान
तेलुगू सिनेमा से आज गुंटूर कारम के सामने तेजा सज्जा की फिल्म हनु-मान भी रिलीज हुई. फिल्म को लेकर काफी शोर है और इस सुपरहीरो फिल्मों को देखने के लिए काफी भीड़ भी उमड़ रही है. हालांकि गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर इसके लिए बड़ा चैलेंज है, लेकिन फिल्म ट्रेड ऑर्मेक्स सिनेमैटिक्स के अनुसार फिल्म पहले दिन 4.7 करोड़ और सैकनिल्क के मुताबिक 7.50 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है.
आज रिलीज हुईं तमिल फिल्में