दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Boss Party Song OUT: 'बॉस पार्टी' सॉन्ग में साउथ मेगास्टार चिरंजीवी संग उर्वशी रौतेला ने मचाया गदर - बॉस पार्टी गाना

Boss Party Song out: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' से पहला गाना बॉस पार्टी रिलीज हो गया है. इस गाने में उर्वशी रौतेला ने जमकर डांस किया है.

Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

By

Published : Nov 23, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:16 PM IST

हैदराबाद :Boss Party Song out: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' से पहला गाना 'बॉस पार्टी' रिलीज हो गया है. इस गाने में उर्वशी रौतेला ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी संग नाच-नाचकर गरदा उड़ा दिया है.

इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस साउथ मेगास्टार चिरंजीवी संग नजर आ रही थी. इस तस्वीर में उर्वशी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. इस पोस्ट में उर्वशी ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया था. गौरतलब है कि उर्वशी साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं.

क्या था उर्वशी का पोस्ट?

उर्वशी ने जो पोस्ट शेयर किया था, उसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'जब मैं अवार्ड जीतती हूं, तब मैं अपने पेरेंट्स के बारे में सोचती हूं, मेरे लिए, सबसे अच्छा होने का मतलब अलग-अलग देशों और ब्रह्मांड में इसे साबित करना है, आभारी हूं मेगास्टार चिरंजीवी और बॉबी कोली की'.

बता दें, उर्वशी निर्देशक बॉबी कोली की अपकमिंग एक्शन पैक्ड फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' में एक आइटम सॉन्ग करती नजर आ रही हैं. इस आइटम सॉन्ग को साउथ के मशहूर म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. वहीं, उर्वशी को इस गाने की ताल पर स्टेप्स कोरियग्राफर शेखर मास्टर ने सिखाए हैं. यह गाना हैदराबाद में खास लोकेशन पर शूट किया गया है.

फिल्म में चिरंजीवी, रवि तेजा और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस 300 करोड़ी बजट की फिल्म में उर्वशी एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में होंगी. फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने किया है. 'वाल्टर वीरैया' फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इससे पहले उर्वशी ने साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी संग अपनी एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर के साथ उर्वशी ने शानदार और लविंग कैप्शन भी जोड़ा था. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा था, तो यह है आरपी (राम पोथिनेनी)'. बता दें, उर्वशी बीते एशिया कप 2022 में क्रिकेटर ऋषभ पंत संग खूब चर्चा में रही थीं.

ये भी पढे़ं : 15 साल बाद इस काम से अपने स्कूल गईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने बताई वजह

Last Updated : Nov 23, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details