दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Boney Kapoor: पहली बार श्रीदेवी की मौत पर खुलकर बोले बोनी कपूर- वह अक्सर... - श्रीदेवी का निधन

Boney Kapoor: फरवरी 2018 में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था. एक्ट्रेस की निधन के बाद, पहली बार बोनी कपूर ने उनकी दुखद मौत के बारे में खुलकर बात की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 9:57 PM IST

मुंबई: बोनी कपूर के फरवरी 2018 काफी दुखद रहा है. 2018 में उनकी पत्नी और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गई थी. अपनी मृत्यु के समय वह दुबई में थी और जिस होटल में वह थी, उसके एक पूल से उसका शव बरामद किया गया था. उनके मौत को साजिश की अफवाहें उड़ी. उस घटना के बाद बोनी कपूर ने पहली बार उनकी मौत पर चुप्पी तोड़ी है.

एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने पहली बार श्रीदेवी की मौत के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी क्रैश डाइट पर थीं. श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने बताया, वह अच्छी दिखने के लिए अक्सर भूखी रहती थी. वह चाहती थी कि उसका शेप अच्छा रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे. जब से हमारी शादी हुई है, तब से उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई. डॉक्टर से चेकअप कराने पर वह कहते थे कि उसे लो बीपी की प्रॉबल्म है.'

बोनी कपूर ने उन 48 घंटे तक की पूछताछ के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने बताया, ये नेचुरल डेथ नहीं थी, यह एक्सीडेंटल डेथ थी. मैंने इसके बारे में कुछ भी न बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में पूछताछ किया गया. हालांकि ऑफिसर्स ने कहा कि वे ये सब मीडिया की वजह से कर रहे हैं. भारतीय मीडिया का काफी दबाव है. जब उन्हें पता चला कि इसमें कोई बेईमानी नहीं थी. मैं हर टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और अन्य सभी चीजें भी शामिल थीं. फिर, जो रिपोर्ट आई उसमें साफ हो गया कि यह एक्सीडेंटल डेथ थी.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details