मुंबई: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी, जिन्हें अभी भी भारतीय सिनेमा में महिला सुपरस्टार माना जाता है, का 24 फरवरी, 2018 को 54 वर्ष की आयु में दुबई में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद, यह बताया गया कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर बहुत जल्द उनकी ऑटोबॉयोग्राफी लॉन्च करने वाले हैं, इसे पब्लिश करने के लिए वह लोगों से बातचीत कर रहे हैं. अब प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने श्रीदेवी की बायोग्राफी के लॉन्च की पुष्टि कर दी है.
बोनी कपूर ने पुष्टि की कि ऑटोबॉयोग्राफी, जिसका शीर्षक 'श्रीदेवी - द लाइफ ऑफ ए लेजेंड है', इसी साल रिलीज होगी. उन्होंने बताया, 'इस किताब पर काम तेजी से किया जा रहा है. इस किताब को इसी साल रिलीज कर दिया जाएगा.'
बोनी कपूर ने बताया, 'श्रीदेवी प्रकृति की एक शक्ति थीं. जब वह अपनी ऑर्ट को अपने फैंस के साथ स्क्रीन पर शेयर करती थी तो वह बहुत खुश हो जाती थी.' इस दौरान बोनी ने धीरज कुमार का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'धीरज कुमार वह शख्स हैं जिन्हें वह परिवार मानती थीं. वह एक रिसर्च, लेखक और स्तंभकार (कॉलमिस्ड) हैं. हमें खुशी है कि वह एक ऐसी किताब लिख रहे हैं जो उनके असाधारण जीवन के अनुकूल है.'
वहीं, श्रीदेवी की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक धीरज कुमार ने बताया कि वह दिग्गज अभिनेत्री पर अपनी पहली पुस्तक प्रकाशित करने के लिए खुश हैं. इसके लिए उन्होंने बोनी कपूर, बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर, लता और संजय रामास्वामी, सूर्यकला, माहेश्वरी सहित परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.
24 फरवरी को चीनी सिनेमाघरों में रिलीज होगी श्रीदेवी की फिल्म
बता दें कि श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश ' को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 24 फरवरी को पूरे चीन में 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वितरक इरोज इंटरनेशनल ने बताया कि फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' (2012) को मुख्य चीन में 6,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. वहीं, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) कुमार आहूजा ने एक बयान में कहा कि मैं बेहद एक्साइटेड हूं. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई, जिसे इंग्लिश नहीं आती थी. इसके लिए परिवार के सदस्य हमेशा उनका मजाक उड़ाया करते हैं.
यह भी पढ़ें:Sridevi English Vinglish In China : श्रीदेवी की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर चीन में रिलीज होगी 'इंग्लिश विंग्लिश', 6 हजार स्क्रीन्स पर छाएगी फिल्म