मुंबई :ऑस्कर 2023 विनर डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की स्टारकास्ट बोमन और बेली एक बार फिर चर्चा में है. इस आदिवासी कपल ने डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्विस और सिख्या एंटरटेनमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बात का खुलासा बोमन और बेली के हालिया यूट्यूब इंटरव्यू से हुआ है. बोमन और बेली ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के मेकर्स पर फाइनेंशियली शोषण और हैरेसमेंट के आरोप मढ़े हैं. बोमन और बेली ने मेकर्स के खिलाफ एक लीगल नोटिस भेज 2 करोड़ रुपये की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोमन और बेली ने इंटरव्यू में बताया है कि शूटिंग के वक्त उनके और मेकर्स के संबंध अच्छे बने गए थे, लेकिन फिल्म को ऑस्कर मिलने के बाद वो हमें भूल गए और हमारे प्रति उनका नजरिया भी बदल गया.
कपल ने दावा किया कि फिल्म की डायरेक्टर गोंसाल्विस ने ऑस्कर मिलने के बाद उनसे दूरियां बना लीं. कपल ने बताया कि फिल्म में एक शादी का सीन शूट करने के लिए पोती की शिक्षा के लिए जमा किए गये पैसे इस्तेमाल किए थे, जिसमें करीब 1 लाख का खर्चा आया था, कार्तिकी ने वादा किया था कि वह वो इस रकम को अदा कर देंगी, लेकिन अभी तक उन्होंने हमारे पैसे नहीं लौटाए हैं और जब कभी फोन करते हैं तो वो बिजी होकर फोन कॉल डिसकनेक्ट कर देती हैं.