मुंबई:बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी कलाकारों पर यह प्रतिबंध जम्मू-कश्मीर में यूआरआई हमलों के बाद लगाया गया था. माहिरा खान और फवाद खान के साथ ही कई पाकिस्तानी एक्टर्स बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. ऐसे में अब जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें अभिनेताओं को काम देने वाली भारतीय कंपनियों को बैन करने की मांग उठी थी.
Pakistani Artists : बॉम्बे HC ने खारिज की पाकिस्तानी एक्टर्स को काम देने वाली भारतीय कंपनियों पर बैन लगाने की याचिका, ये है पूरा मामला - भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी एक्टर्स को काम पर रखने वाली भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है.
Published : Oct 20, 2023, 9:38 PM IST
बता दें कि याचिका दाखिल करने वाला शख्स एक सिनेकर्मी है. याचिका के साथ ही उसने पाकिस्तानी एक्टर्स को वीजा देने से इंकार करने की भी मांग की. इसके लिए शख्स ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से संपर्क भी किया. एक रिपोर्ट के अनुसार याचिका को लेकर कोर्ट ने स्पष्ट लहजे में कहा कि यदि याचिकाएं मंजूर हो गईं तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का भारत में होने वाले विश्व कप का हिस्सा बनना मुश्किल हो जाएगा.
इसके साथ ही कोर्ट ने शांति का हवाला देते हुए याचिका रद्द कर दी. आगे बता दें कि माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर के साथ ही सिंगर आतिफ असलम समेत कई पाकिस्तानी सुपरस्टार्स बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. ऐसे में याचिका रद्द होने के बाद अब फिर से बॉलीवुड के रास्ते पाक एक्टर्स के लिए खुल सकते हैं.