मुंबई: बॉलीवुड सिंघमअजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट हो जाएगी, फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां पहली फिल्म का क्लाइमेक्स हुआ था. दे दे प्यार दे साल 2019 में रिलीज हुई थी, इसके अकिव अली ने डायरेक्ट किया था. अब मेकर्स उसी कास्टिंग के साथ दे दे प्यार दे 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म के अगले साल फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.
दिखाई जाएगी आगे की स्टोरी
अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म के लिए लव रंजन से मुलाकात की, लव और तरुण रंजन, जो फिल्म के राइटर थे, एक स्क्रिप्ट लेकर आए हैं जिसकी कहानी पहली फिल्म के आगे की कहानी है. दे दे प्यार दे में आशीष के परिवार को दिखाया गया था, अब इसका सीक्वल आयशा के परिवार के बारे में होगा जब उन्हें एहसास होगा कि दोनों के बीच उम्र का अंतर ज्यादा है.