दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shahid Kapoor: सिर पर पगड़ी बांध पिता संग फुल टशन में दिखे बॉलीवुड के 'कबीर सिंह', फैंस ने पूछा-किसकी शादी है? - शाहिद ने पिता को पहनाई पगड़ी

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने हाल ही अपने इंस्टारग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे अपने सिर पर पगड़ी बंधवा रहे हैं. इन तस्वीरों में शाहिद के पिता पंकज भी सिर पर पगड़ी बांधकर पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शाहिद के इस लुक को लेकर फैंस कंफ्यूजन में है कि आखिर किसकी शादी के लिए शाहिद ने ये लुक अपनाया है.

Shahid kapoor wear turban
सिर पर पगड़ी बांध टशन में दिखे बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 12:42 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे अपने सिर पर पगड़ी बांधते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ पिता पंकज कपूर भी पगड़ी बांध कर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ शाहिद ने कैप्शन लिखा, 'डैड हमेशा कहते हैं घर पर शादी होगी तो पग पाएगा ना'.

इसीलिए बांधी पग
शाहिद के इस तरह से पगड़ी बांधने पर फैंस के बीच कंफ्यूजन हो गया कि वे किसकी शादी के लिए इतना सज-धज रहे हैं, वहीं शाहिद ने भी ऐसा कुछ रिवील नहीं किया है. इसीलिए अभी सिर्फ ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके परिवार में ही किसी की शादी के लिए शाहिद इतना सज-धज के तैयार हो रहे हैं. लेकिन एक्टर ने भी इसको लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है.

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
शाहिद ने जो फोटोज अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किए हैं, उन पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'सज-धज के टशन में रहना'. वहीं एक यूजर ने लिखा,'आपकी कोई सरदार जी के रोल पर बेस्ड मूवी आ रही है क्या?'. एक फैन ने लिखा,'क्या बात है टर्बन एंड ट्रेडिशन'. एक ने लिखा,' गॉड यू आर लुकिंग सो गुड'.

शाहिद के इन फोटोज से सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि शायद परिवार में किसी की शादी के लिए शाहिद इस रिचुअल को फॉलो कर रहे हैं. शाहिद पिछली बार फिल्म 'ब्लडी डैडी' में दिखाई दिए थे, वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'बुल' और 'एन इंपॉसिबल लव स्टोरी' है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details