मुंबई:'रातां लंबिया..' फेम एक्ट्रेस असीस कौर 17 जून को अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है. असीस कौर और गोल्डी सोहेल सिख संप्रदाय को फॉलो करते हैं. उन्होंने अपनी शादी गुरुद्वारे में की, जहां के फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैपशन लिखा, 'वाहेगुरु तेरा शुक्र है'.
शादी के लिए असीस ने पिंक कलर का पटियाला सूट और गोल्डी ने असीस को मैच करते हुए व्हाइट-पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे. असीस ने शादी के लिए मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी को चुना. असीस और गोल्डी की शादी की पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया.