मुंबई :कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने की मामले में मुंबई की डिंडोशी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उन पर आरोप लगा है कि वह ग्राहकों को मॉडलों की आपूर्ति करती थीं. जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस विंग ने दो डमी क्लाइंट भेजा और फास्ट वर्क कर दो मॉडलों को बचा लिया. इसके बाद उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा गया है. पूरी जांच सोशल सर्विस डिपार्टमेंट द्वारा की गई है और सबूत के तौर पर घटना का एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया है.
बता दें कि ओशिवारा के आराधना अपार्टमेंट की रहने वाली आरोपी आरती हरिश्चंद्र मित्तल फिल्मों की कास्टिंग डायरेक्टर हैं. इस मामले में डिंडोशी पुलिस ने बताया कि वह, मॉडल्स को प्रोजेक्ट्स के दौरान मिलती थी और उन्हें वेश्यावृत्ति में फंसाने के लिए अच्छे पैसे देने की लालच देती थी. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर सुतार ने टीम गठित कर मित्तल को ग्राहक बनाकर बुलाया और दो लड़कियों की मांग की. मित्तल ने उनसे इस काम के लिए 60 हजार रुपए की मांग की.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'मित्तल ने पुलिस इंस्पेक्टर सुतार के फोन पर दोनों महिलाओं की तस्वीरें भेजीं और उन्हें बताया कि मॉडल जुहू या गोरेगांव के किसी होटल में आएंगी. इसके बाद सुतार ने गोरेगांव में दो कमरे बुक किए और दो डमी ग्राहक भेजे. मित्तल दो युवतियों को लेकर वहां पहुंची और उन्हें कंडोम भी दिया. यह सब छिपे हुए कैमरों में रिकॉर्ड किया गया है. सोशल सर्विसेस ब्रांच ने होटल में छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया.
डिंडोशी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'हमने फिल्म इंडस्ट्री में वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाने और ग्राहकों से पैसे लेने के लिए मॉडल की आपूर्ति करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमने आरती मित्तल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 और लड़कियों की तस्करी के लिए अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले को आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच रूम 11 क्राइम ब्रांच को ट्रांस्फर कर दिया गया है. आरोपी आरती को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Chrisann Pereira Arrested : 'सड़क-2' फेम एक्ट्रेस क्रिसन परेरा गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी का आरोप