मुंबई:बॉलीवुड दुखद खबर सामने आई है, जिसके अनुसार साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चोरी चोरी, चुपके चुपके' के निर्माता नाजिम हसन रिजवी का निधन हो गया है. दिग्गज फिल्म मेकर का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. एक करीबी सहयोगी ने कहा कि अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में कुछ बीमारियों की वजह से नाजिम हसन रिजवी को भर्ती कराया गया था.
उन्होंने आगे बताया कि रिजवी ने सोमवार देर रात इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. आगे कहा कि अनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक स्थान पर होगा, जिसके लिए उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास पर ले जाया जा रहा है. रिजवी ने मजबूर लड़की (1991), आपातकाल (1993), अंगारवादी (1998), अंडरट्रायल (2007), चोरी-चोरी, चुपके-चुपके (2001), हैलो, हम लल्लन बोल रहे हैं (2010) समेत कई शानदार फिल्में बनाईं थी.