दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nitin Desai Death : नितिन देसाई के निधन से बॉलीवुड में छाया मातम, आर्ट डायरेक्टर की मौत पर सेलेब्स जता रहे शोक - Nitin Desai shocking death

Nitin Desai Death : बॉलीवुड की एक से एक सुपरहिट फिल्में जिसमें सलमान खान की हम दिल दे चुके सनम, शाहरुख खान की देवदास और आमिर खान की लगान के लिए काम कर चुके आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत से बॉलीवुड सदमे में आ गया है.

Etv BharatNitin Desai's shocking death
नितिन देसाई की मौत

By

Published : Aug 2, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:55 PM IST

मुंबई : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. नितिन देसाई महाराष्ट में कजरत में अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गये हैं. गौरतलब है कि आर्ट डायरेक्टर ने आर्थिक तंगी की वजह से फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली है. अब बॉलीवुड में नितिन देसाई की मौत का मातम मन रहा है. बॉलीवुड स्टार्स को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके बीच अब शानदार आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई नहीं रहे हैं. अब बॉलीवुड स्टार्स उनके निधन पर सदमे में हैं और ट्विटर पर आकर शोक जता रहे हैं. हेमा मालिनी, संजय दत्त, रितेश देशमुख और परिणीति चोपड़ा समेत कई स्टार्स ने उनकी मौत पर शोक जताया है.

रितेश देशमुख

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं और उन्होंने ट्विट कर लिखा है, लीजेंड्री प्रोडेक्शन डिजाइनर नितिन देसाई की मौत की खबर सुनकर अंदर से टूट चुका हूं, इन्होंने बॉलीवुड में शानदार फिल्मों में काम किया था, इनके परिजनों के प्रति मेरी संवेनाए, वो बहुत नरम मिजाज के इंसान थे, आपको हमेशा याद किया जाएगा, ओम शांति.

परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा है, दिल दुखा है यह जानकर कि हमारे बीच शानदार आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई नहीं रहे, वह काफी समझदार और कलाकार इंसान थे, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा, आपकी आत्मा को शांति मिले.

हेमा मालिनी

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन पर शोक जताया है. हेमा ने ट्वीट कर लिखा है, नितिन देसाई नहीं रहे,वह काफी अच्छे इंसान थे, कई प्रोजेक्ट में उनके साथ काम किया, फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बड़ा नुकसान है, वो कहीं भी रहे शांति से रहे.

ये भी पढे़ं :Nitin C Desai Passes away : इस पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर ने की सुसाइड, बॉलीवुड के तीनों खान संग कर चुके हैं काम

Last Updated : Aug 2, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details