दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Actresses Married To Politicians : जब बॉलीवुड को हुआ राजनीति से प्यार...परिणीति-राघव समेत इन सितारों ने थामा एक-दूजे का हाथ

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने राजनेताओं के साथ सात फेरे लेकर उन्हें जिंदगी भर के लिए अपना जीवनसाथी चुन लिया है. परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के साथ ही स्वरा भास्कर-फहाद भी इसी लिस्ट में शामिल हैं, देखिए लिस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 2:37 PM IST

मुंबई: इश्क हुआ...कैसे हुआ...जो भी हुआ, अच्छा हुआ...जी हां! कहते हैं ना इश्क-प्यार मोहब्बत में कोई सीमा और कोई शर्त नहीं होती है. प्यार किसी को भी कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. फिर वो अलग-अलग प्रोफेशन के हों या फिर अलग-अलग धर्म के. फिल्म इंडस्ट्री की सफल और खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा की शादी चर्चा जोरों पर हैं. आज (24 सितंबर) दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के जीवनसाथी बन जाएंगे. राघव पॉलिटिक्स से तो परिणीति बॉलीवुड से हैं. इस लिस्ट में और भी सेलेब्स शामिल हैं. यहां देखिए.

बता दें कि प्यार की गाड़ी कई बार बॉलीवुड की गली में गई और इस गाड़ी में परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के साथ ही स्वरा भास्कर-फहाद अहमद के साथ-साथ आयशा टाकिया-फरहान आजमी भी शामिल हैं. इन जोड़ों को कैसे प्यार हुआ और इन्होंने कब एक-दूजे को कब अपना जीवनसाथी बना लिया देखिए यहां. राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा आज जीवनसाथी बन जाएंगे. दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी होनी है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा भले ही अलग-अलग क्षेत्र से आते हों, मगर दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. रागनीति ने साथ में यूके में पढ़ाई की है. जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात भी यूके में ही हुई थी. परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में तो राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया था. दोस्ती के बाद फिल्म की सेट पर दोनों की आंखें चार हुईं और आज दोनों एक-दूजे को अपना जन्म-जन्म का साथी चुन चुके हैं.

स्वरा भास्कर और फहद अहमद
लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का नाम आता है. फहद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. दोनों की मुलाकात साल 2020 के जनवरी में हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी. इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और देखते ही देखते ये दोस्ती प्यार में बदल गई. स्वरा-फहद ने 2023 के पहले महीने (6 जनवरी) को शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद शादी कर ली. दोनों सोशल मीडिया एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

आयशा टाकिया और फरहान आजमी
सलमान खान की एक्ट्रेस आयशा टाकिया को भी पॉलिटिशियन से प्यार हो गया और उन्होंने फरहान आजमी से शादी कर ली. खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते के बारे में 2009 में अनाउंस की थी. आयशा ने महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य अबू आसिम आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है. फरहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें:Celebs Got Married In Rajasthan : रॉयल वेडिंग करेंगे परिणीति-राघव, शाही अंदाज में ये सेलेब्स भी कर चुके हैं राजस्थान में शादी
Last Updated : Sep 24, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details