नई दिल्ली:मशहूर सिंगर आशा भोसले शुक्रवार को 90 साल की हो गईं और यह देखकर निराशा हुई कि बॉलीवुड हस्तियां उनके जन्मदिन को भूल गईं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा और सुरीली आवाज के लिए जानी जाने वाली आशा हिंदी सिनेमा की सबसे सफल गायिकाओं में से एक हैं, हालांकि उनका काम हिंदी सिनेमा से परे तक फैला हुआ है. आठ दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं.
आशा भोसले को दो ग्रैमी नॉमिनेशन्स के अलावा, कई अवॉर्ड मिले हैं. भोसले को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 2011 में आशा को संगीत इतिहास में सबसे अधिक रिकॉर्ड दर्ज कराने वाली कलाकार के रूप में मान्यता दी. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके अपार योगदान और एक प्रतिष्ठित शख्सियत के रूप में उनकी स्थिति को देखते हुए, बॉलीवुड हस्तियों द्वारा उनके जन्मदिन को नजरअंदाज करना उनके योगदान को पहचानने के महत्व पर सवाल उठाता है.